सूक्ष्मो ,लघु और मध्यिम उद्यम मंत्रालय एमएसएमई की ओर से भारतीय महिला उद्यमियों के लिए www.udyamsakhi.org. के नाम से एक पोर्टल
पोर्टल के जरिए एक ऐसा नेटवर्क बनाने का प्रयास किया गया है जिसके जरिए उद्यमशीलता को बढावा दिया जा सके और साथ ही महिलाओं को स्वानलंबी और सशक्ता बनाने के लिए कम लागत वाली सेवाओं और उत्पाहदों के लिए कारोबार के नए मॉडल तैयार किए जा सकें।
पोर्टल के जरिए महिला उद्यमियों को कारोबार शुरु करने के लिए आवश्यगक प्रशिक्षण,निवशेकों से सीधे संपर्क,बाजार सर्वेक्षण सुविधा तथा तकनीकी सहयोग जैसी मदद उपलब्ध् करायी गयी है।
READ ALSO:ऑक्सो -बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकीन ‘सुविधा (suvidha)