प्रिय अभ्यर्थियो ,
आप सभी का ध्यान अब पूरी तरह प्रारंभिक परीक्षा की ओर होगा ,क्योंकि हिंदी माध्यम की सबसे बड़ी चुनौती #PT उतीर्ण करना है | उपरोक्त आंकड़े जो कि UPSC का वार्षिक रिपोर्ट है उसमे भी यही बात परिलक्षित होती है | यह चुनौती नये अभ्यर्थी के साथ तो है ही अपितु #VETERANS अभ्यर्थियो के साथ आज भी है |जो उन्हें निराश करती है और आत्मविश्वास को क्षीण कर रही है| परिणामतः अभ्यर्थियो का झुकाव राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ उन्मुख हो रहा है ,ये गलत नहीं है परन्तु आप सभी की क्षमता UPSC CRACK की भी है बशर्ते आपको बेहतर गाइडेंस और उचित सामग्री मिले |हम अब भी उन तथ्य और बिन्दुओ से अनभिज्ञ है जो UPSC हमसे चाहती है यही वजह है की अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थी का 1-2 प्रयास और वर्ष में अंतिम चयन हो रहा है || और हिंदी माध्यम साल दर साल ऐसे कुचक्र में उलझ रहा जिसमे उसकी पूरी उर्जा और समपर्ण का ह्रास हो रहा है |क्षमतावान अभ्यर्थी भी उसी भवर में है| इसलिए उठिए और एक बेहतर व ठोस निर्णय लेते हुए आगे बढिये ,अपनी क्षमता का सही दिशा में प्रयास करे .