ऐसा पेड़ जिससे चार्ज होते हैं मोबाइल और लैपटॉप

इजरायल की उन्नत तकनीक और बेजोड़ विज्ञान शक्ति का दुनिया लोहा मानती है। आये दिन इजरायल की कोई न कोई नयी ईजाद चर्चा में बनी रहती है। एक ऐसी ही अविष्कार है सोलर पावर ट्री। इजरायल में फोन को चार्ज करने, पानी को ठंडा करने और वाई-फाई के लिए जगह-जगह ये सोलर पावर ट्री लगे हैं।

आम तौर पर पेड़ सूर्य की किरणों को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।  एक पेड़ ऐसा भी है, जो सूर्य की किरणों को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर उपकरणों को चार्ज करता है, पानी को ठंडा करता है और वाई-फाई के इस्तेमाल में काम आता है।

इसके अलावा यह तकनीक लोगों के लिए कई तरह से लाभप्रद है।  सोलर पावर ट्री पर्यावरण संबंधित जागरूकता बढ़ाने का आधार बना है, जो हरित ऊर्जा उपलब्ध कराता है।

यह ई-ट्री पत्तों की जगह धातुओं की डाली से तैयार किया गया है। इसकी शाखाएं सोलर पैनल को सपोर्ट करने के लिए बाहर की ओर निकली हुई हैं। इसका डिजाइन खुले वृक्ष की तरह है, जो 8-बिट वीडियो गेम की तरह नजर आता है। यह सोलर पैनल की मदद से ऊर्जा ग्रहण कर स्मार्टफोन व टैबलेट, फ्री वाई-फाई, पेट्स वाटर ट्रॉफ, मनुष्य के लिए ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन, रात में रोशनी करने के उपकरण और एलसीडी स्क्रीन की यूएसबी को चार्ज करता है।

बबूल मॉडल के एक ई-ट्री की कीमत करीब 100,000 डॉलर है। सात पैनल वाला एक ई-ट्री 1.4 किलोवॉट तक ऊर्जा पैदा कर सकता है, जो 35 लैपटॉप चलाने के लिए काफी है। इस बेहतरीन आइडिया का श्रेय इजरायली कंपनी सोलोजिक को जाता है।

सोलोजिक की कल्पना है कि भविष्य में ई-ट्री के साथ टच-स्क्रीन डिस्पले युक्त कैमरों को जोड़ा जाए, जिससे एक सोलर पावर ट्री के नीचे खड़े होकर एक व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में स्थापित दूसरे सोलर पावर ट्री के नीचे खड़े दूसरे व्यक्ति को ‘हैलो’ कर सके।

source:newscode.in

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download