15 JANUARY DAILY CURRENT AFFAIRS

  • सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के सीएमडी पद को अलग करने की समय सीमा को 2022 तक बढ़ाया!
  • इस वर्ष कैप्टन तानिया शेरगिल करेंगी गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई!
  • आठ बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनमोहन महापात्रा का निधन!
  • ओडिशा के पुरी को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की पहल के लिए स्वच्छा दर्पण पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। कार्यशाला का आयोजन पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 15 जनवरी को अपना 145 वां स्थापना दिवस मना रहा है. भारतीय मौसम विभाग की स्थापना 1875 में कलकत्ता में इसके मुख्यालय के साथ की गई थी. लेकिन बाद में इसे 1905 में शिमला, 1928 में पुणे और फिर 1944 में दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया!
  • अरुणाचल प्रदेश में प्रसिद्ध परशुराम कुंड मेला आरंभ हो गया हैं। परशुराम कुंड एक हिंदू तीर्थस्थल है जो लोहित नदी के निचले इलाकों में ब्रह्मपुत्र के पठार पर स्थित है।
  • इस वर्ष देशभर में 72 वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन आजादी के बाद 1949 में देश के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ एफ.आर.आर बुशर से सैन्य कमान अपने हाथों में ली थी।
  • प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में दिए गए उनके विशिष्ट योगदान के लिए 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' और जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ गुट्टा मुनिरत्नम को समाज में उनके असाधारण योगदान के लिए 'मुप्पावरप्पु नेशनल अवार्ड फॉर सोशल सर्विस' से सम्मानित किया गया।
  • योग के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने वाले भारतीय मूल के दस वर्षीय ब्रिटिश छात्र ईश्वर शर्मा ने ग्लोबल चाइल्ड प्रोडगी अवार्ड अपने नाम किया हैं।
  • आनंद प्रकाश माहेश्वरी बने CRPF के नए प्रमुख!
  • वैश्विक दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॅन ने भारत में एक बिलियन अमरीकी डालर के वृद्धिशील निवेश (इंक्रीमेंटल इन्वेस्टमेंट) की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी ने वर्ष 2025 तक 10 बिलियन अमरीकी डालर के 'मेक इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात कर अपने व्यापार और स्तर को बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की है।
  • भारत और बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रियों की बैठक 2020 नई दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक के दौरान, दोनों मंत्रियों ने प्रसार भारती और बांग्लादेश रेडियो बेतार के बीच कार्यक्रमों के आदान प्रदान से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अनुसार, भारतीय कार्यक्रम बांग्लादेश रेडियो बेतार पर प्रसारित किए जाएंगे और इसी तरह ऑल इंडिया रेडियो पर बांग्लादेश रेडियो बेतार के कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download