04 February DAILY CURRENT AFFAIRS

1विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।विश्व कैंसर दिवस की थीम ‘I Am and I Will’ हैं, जिसे तीन वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए निर्धारित किया गया हैं।
2.भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को फाइनेंसियल इंटेलिजेंस मैगज़ीन द बैंकर (The Banker) ने "ग्रोथ को प्रोत्साहित करने और अर्थव्यवस्था को संतुलित बनाए रखने के लिए एशिया-प्रशांत रीजन के 'सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर 2020' पुरस्कार के लिए नामित किया है।
3.पेटीएम ने छोटे एवं मध्यम कारोबारियों (SMEs) और अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए एंड्रॉइड पीओएस डिवाइस लॉन्च किया है।
4.इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेह द्वारा मुहम्मद तौफीक अलावी को इराक का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है।
5.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीन पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में शामिल करने की घोषणा की है।
6.पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने देश में चल रहें टिड्डियों के संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की घोषणा की है।
7.वर्तमान में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
8.मालदीव 2016 में अंतरराष्ट्रीय संस्था राष्ट्रमंडल से बाहर होने के बाद इसमें शामिल होने वाला 54 वां सदस्य बन गया है।
9.सरकार ने एम अजीत कुमार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
10.जानी-मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान को मध्य प्रदेश सरकार के वर्ष 2018 केराष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया गया।
11.पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारतीय नौसेना द्वारा तटीय सुरक्षा अभ्यास 'माल्टा अभियान' का आयोजन किया जा रहा है।
12.विनोद कुमार शुक्ल को उनकी अनुदित पुस्तक "Blue Is Like Blue" के लिए पहला मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया है। अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा और सारा राय द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद की गई पुस्तक "ब्लू इज़ लाइक ब्लू" कहानियाँ पर आधारित पुस्तक है।
13.द्विवार्षिक आयोजित की जाने वाली विशाल रक्षा प्रदर्शनी डेफएक्सपो (DefExpo 2020) का 11 वां संस्करण उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 5 फरवरी से आरंभ होगी। DefExpo India-2020 का मुख्य विषय “India: the emerging defence manufacturing hub” (भारत: उभरता हुआ रक्षा निर्माण केन्‍द्र) हैं। 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download