28 January daily current affairs

.भारत सरकार उत्तर प्रदेश के मेरठ में जानवरों के लिए देश का पहला एनिमल वार मेमोरियल (war memorial for animals) स्थापित करने की योजना पर विचार कर रही है। इस स्मारक का निर्माण मेरठ के रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (आरवीसी) सेंटर एंड कॉलेज में किया जाएगा।
2.ब्रिटेन ने ब्रेक्सिट (ब्रिटिश के ईयू से अलग होने) से ठीक पहले 50 पेंस का ब्रेक्जिट स्मारक सिक्का जारी कने की घोषणा की है। इस सिक्के पर "सभी देशों के साथ शांति, समृद्धि और मित्रता (Peace, prosperity and friendship with all nations)" लिखा है।
3.प्रख्यात असमिया भाषाविद् और शिक्षाविद गोलोक चंद्र गोस्वामी (Golok Chandra Goswami) का निधन।
4.केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कोच्चि में देश की पहली सुपर फैब लैब (Super Fab Lab) का उद्घाटन किया।
5.गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), भारतीय नौसेना को जल्द ही रडार की पकड़ में नहीं आने वाले पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस कवरत्ती (INS Kavaratti) को सौपने के लिए तैयार है।
6.महाराष्ट्र सरकार ने 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'शिव भोजन' योजना का शुभारंभ किया।
7.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में आज तीसरे वैश्विक आलू सम्‍मेलन-2020 (3rd Global Potato Conclave) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से उद्घाटन किया।
8.आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने सरकार के महत्वपूर्ण बिलों को पारित करने में आ रही बड़ी अड़चन राज्य की विधान परिषद को समाप्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है।
9.तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के वाईस-चांसलर डॉ. एन कुमार को वर्ष 2019 के हरित रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
10.तरनजीत सिंह संधू को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया हैं।
11.स्लोवेनिया (Slovenia) के सबसे युवा प्रधान मंत्री मार्जन सरेक (Marjan Sarec) ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी हैं। उन्होंने राजनीति में आने से पहले कॉमेडियन और व्यंग्यकार के रूप में जाना जाता था।
12.सुनील मेहता ने भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association-IBA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाल लिया हैं।
13.लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर में 26 जनवरी, 2020 को आयोजित समारोह के दौरान 62 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स की घोषणा की गई।

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download