14 January Daily Current Affairs

  • 1.दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता ने मलेशिया मास्टर्स 2020 का खिताब जीत लिया हैं । उन्होंने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 24-22, 21-11 से मात दी। उन्होंने पिछले साल रिकॉर्ड कुल 11 खिताब जीते थे।
  • 2.भारत का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया के 8 अजूबों की सूची में शामिल हो गया है। शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने स्टैचू ऑफ यूनिटी को अपने आठ अजूबों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। गुजरात के केवडिया में स्थित 182 मीटर ऊंची प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
  • 3.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (IDA) की छठी बैठक की अध्यक्षता की। द्वीप विकास एजेंसी ने द्वीपों के समग्र विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ द्वीप से समुद्री खाद्य पदार्थ और नारियल आधारित उत्‍पादों की निर्यात सुविधाएं बढ़ाकर द्वीप आबादी के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।
  • 4.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (IDA) की छठी बैठक की अध्यक्षता की। द्वीप विकास एजेंसी ने द्वीपों के समग्र विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ द्वीप से समुद्री खाद्य पदार्थ और नारियल आधारित उत्‍पादों की निर्यात सुविधाएं बढ़ाकर द्वीप आबादी के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।
  •  5.आयकर विभाग ने दिल्ली में चुनाव के दौरान काले धन और नकदी के अवैध इस्तेमाल पर नजर रखने नियंत्रण के लिए 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है। ब्लैकमनी और नकदी के गैरकानूनी इस्तेमाल से जुड़ी चुनाव संबंधी अपराधों की किसी भी गतिविधि के बारे में विभाग को टोल-फ्री नंबर "1800117574" पर सूचित कर सकते हैं।
  • 6.अमेरिका ने चीन को "मुद्रा मैनिपुलेटर" सूची से हटाया अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने चीन को "मुद्रा मेनिपुलेटर" की सूची से हटा दिया है। यह फैसला यूएस-चीन व्यापार समझौते के पहले चरण के शुरू होने से ठीक पहले लिया गया। अगस्त 2019 में, चीन को आधिकारिक तौर पर अमेरिका द्वारा "मुद्रा हेरफेर" (मुद्रा मेनिपुलेटर) के रूप में चिन्हित किया गया था।
  • 7.प्रतिष्ठित रायसीना डायलॉग का 5 वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक देशों के 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • 8.उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 21 जनवरी को परंपरागत तेलुगू अध्ययन उत्कृष्टता केन्द्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्टडीज इन क्लासिकल तेलुगू) का उद्घाटन करेंगे। केंद्र अनुसंधान, सेमिनार, वाद-विवाद और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समृद्ध शास्त्रीय तेलुगु के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • 9.इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) ने भारतीय नौसेना के जहाजों के इस्तेमाल के लिए नाटो ग्रेड जैसा विशेष श्रेणी का डीजल तैयार किया है। वाइस एडमिरल जी एस पाब्बी ने अपग्रेडेड हाई फ्लैश हाई-स्पीड डीजल (HFHSD- IN 512) लॉन्च किया।
  • 10.सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 2017 मे की गई थी है। इस दिवस को शुरू में आर्मिस्टिस डे के रूप में मनाया जाता था। यह दिवस फील्ड मार्शन केएम करिप्पा के उत्कृष्ट योगदान को चिन्हित करने के लिए उनके सेवानिवृत्त के दिन मनाया जाता हैं - जो सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे।
  • 11.सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 2017 मे की गई थी है। इस दिवस को शुरू में आर्मिस्टिस डे के रूप में मनाया जाता था। यह दिवस फील्ड मार्शन केएम करिप्पा के उत्कृष्ट योगदान को चिन्हित करने के लिए उनके सेवानिवृत्त के दिन मनाया जाता हैं - जो सेना के पहले कमांडर-इन चीफ थे।
  • 12.इसरो 17 जनवरी, 2020 को फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 प्रक्षेपण यान (VA 251) के जरिए जीसैट -30 उपग्रह लॉन्च करेगा। 3357 किलोग्राम वजनी, जीसैट -30 इनसैट -4 ए अंतरिक्ष यान सेवाओं के स्थान पर सेवा प्रदान करेगा। यह उपग्रह केयू बैंड में भारतीय मुख्य भूमि और द्वीपों को, सी बैंड में खाड़ी देशों, बड़ी संख्या में एशियाई देशों और आस्ट्रेलिया को कवरेज प्रदान करता है।
  • 13.केंद्र सरकार ने माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वह वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें समय से 6 महीने पहले इस्तीफा देने वाले डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download