10 DECEMBER DAILY CURRENT AFFAIRS

1.जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने राजौरी में 72 मीटर लंबे मल्टी सेल बॉक्स टाइप लोड क्लास 70 पुल राष्‍ट्र को समर्पित किया।

2.वॉलमार्ट, (MSME) क्षेत्र के 50,000 उद्यमियों को करेगा प्रशिक्षित!

 3.यूनेस्को की ऐतहासिक धरोहरों में शामिल नीलगिरि माउंटेन रेलवे (NMR) ने विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष रेल सेवा चलाने का फैसला किया हैं:- इस रेल सेवा में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई देशों के 71 पर्यटकों, कुन्नूर से ऊटी तक एक विशेष भाप इंजन द्वारा यात्रा का लुफ्त लेंगे।

4.भारत का एक्ज़िम बैंक (एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया) पड़ोसी देश सहयोग के तहत बांग्लादेश को रक्षा-संबंधी उपकरण के लिए 500 मिलियन डॉलर (3561 करोड़ रुपये) का लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) प्रदान करेगा।

5.खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने राजस्थान के बूंदी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मधुमक्खी पालन के 500 बक्सों, मिट्टी के बर्तन बनाने की 500 चाकों और चमड़े की 200 किटों का वितरण किया।

6.PMMY के तहत 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऋणों को दी गई मंजूरी! 7.मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस 10 दिसंबर, 1948 को अस्तित्व में आया, जब संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव अधिकारों को विश्व स्तर अपनाए जाने की घोषणा की थी।इस वर्ष का विषय "यूथ स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राईट" हैं! 8.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने दस साल के सरकारी बॉन्ड पर ब्याज दर के विकल्प देने की शुरुआत की हैं।

9.भारत के तेल और गैस क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) और सऊदी अरामको (एशिया) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए।

10.WADA ने रूस को 4 साल के लिए अंतरराष्ट्रीय खेलों से किया बैन!

11.देश के 78 से अधिक समाचार चैनलों के संघ न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (NBF) ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को अपने गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुना है।

12.संयुक्त अरब अमारात और अमरीका की थलसेनाओं के बीच आयरन यूनियन-12 नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास आरम्भ हो गया हैं।

13.संयुक्त राष्ट्र ने चार प्रख्यात राजनयिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण विश्व बनाने की दिशा में गए उनके कार्यों के लिए इन्हें 'द दिवाली-पावर ऑफ वन' पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया है। सम्मानित किए गए राजनयिक हैं:- *कजाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और यूएन में स्थायी प्रतिनिधि : केराट अब्द्रेखमनोव *संयुक्त राष्ट्र में साइप्रस के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि: निकोलस एमिलियौ *संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 72वें सत्र के पूर्व अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र में स्लोवाकिया के स्थायी प्रतिनिधि : फ्रांतेसेक रूजिका *संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के स्थायी प्रतिनिधि: वलोडिमिर येलचेंको!

14.हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वायुसेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ के सम्मान में भारतीय लड़ाकू विमान राफेल की टेल पर 'BS' लिखे शीर्षक के साथ उड़ान भरेंगे।

 15.ओमान के मस्कट में आयोजित किए जा रहे विश्व यात्रा पुरस्कार (WTA) के 26वें संस्करण में अबू धाबी (यूएई) को  वर्ल्डस लीडिंग स्पोर्ट्स टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में चुना गया है। यह लगातार 7वां मौका है जब अबू धाबी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।

 16.वर्ष 2018 में विश्व भर में हथियारों की बिक्री में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार हथियारों के बाजार में अमरीका का दबदबा है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download