मानव विकास रैंकिंग
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तरफ से जारी रैंकिंग में भारत पिछले साल के 130 के मुकाबले 129 पर पहुंच गया है। भारत इस रैंकिंग में भूटान, बांगलादेश, नामीबिया, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशों के ऊपर काफी ऊपर है। रिपोर्ट में दावा, भारत की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और भारत के लाखों लोगों गरीबी से बाहर निकले हैं।
भारत अभी भी मध्यम दर्जे का देश
इस पूरी रैंकिंग में भारत अभी भी मानव विकास की श्रेणी में मध्यम दर्जे का देश है। सबसे उच्च दर्जे के देशों की बात की जाए तो इसमें पहले नंबर पर नॉर्वे है। वहीं स्विटजरलैंड दूसरे और आयरलैंड तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया वाले हिस्से में पूरी दुनिया के मुकाबले बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है। इसमें ये भी कहा गया है कि साल 1990 से 2018 के बीच इन इलाकों में 46 की ग्रोथ दर्ज की गई है।