1.नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता और नागालैंड विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ योशू का निधन हो गया।
2.निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दल पंजीकरण सूचना प्रबंधन प्रणाली (PPRTMS) शुरू की है।
3.खेलो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने घोषणा की है कि "खेलो इंडिया खेलो" के तीसरे संस्करण में "लॉन बाउल्स" और "साइक्लिंग" प्रतियोगिता को भी शामिल किया जाएगा।
4.बेंगलुरु में इस वर्ष भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 107 वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। यह नौवां मौका होगा जब बेंगलुरु में इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
5.केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पहली और दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर लगातार दोनो तिमाहियों में स्वच्छता चार्ट में सबसे ऊपर है, जबकि कोलकाता का सबसे नीचे पायदान पर हैं ।
6.नेपाल के राष्ट्रपति ने काठमांडू में ऐतिहासिक दशरथ रंगशाला में आयोजित समारोह के दौरान "Visit Nepal Year 2020" का शुभारंभ किया।
7.नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य (SDG) इंडिया इंडेक्स का दूसरा संस्करण लॉन्च किया । SDG इंडिया इंडेक्स के अनुसार, भारत का संयोजित स्कोर वर्ष 2018 के 57 से बेहतर होकर वर्ष 2019 में 60 के स्तर पर पहुंच गया है। सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति की सरकार के नेतृत्व वाली, उप-राष्ट्रीय माप के साथ भारत दुनिया का पहला देश है। 8.प्रशांत महासागरीय देश पलाऊ, सन क्रीम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया है जो कोरल और समुद्री जीवो के लिए जहर के समान हैं।
9.दृष्टिहीनों के लिए नोट की पहचान के लिए "MANI" ऐप की गई लॉन्च!
10.उमारो सिसोको एंबालो ने गिनी-बिसाऊ का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
11.कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वी के यादव के रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के रूप में पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की गई है।