13 December Daily Current Affairs

1.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा बिम्सटेक देशों के लिए "स्मार्ट जलवायु कृषि प्रणालियों पर अंतर्राष्ट्रीय" संगोष्ठी' का प्रारंभ नई दिल्ली में किया गया।

 2.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

3.पुडुचेरी सरकार ने एक नई स्टार्ट-अप नीति का शुभारंभ किया हैं।

4.आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने बलात्कार और सामूहिक-बलात्कार जैसे जघन्‍य अपराध करने वालों के लिए मृत्‍यु दंड देने और 21 दिनों में ऐसे मामलों का ट्रायल पूरा कर फैसला देने वाले आन्‍ध्र प्रदेश दिशा अधिनियम 2019 (आन्‍ध्र प्रदेश आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2019) को मंजूरी दे दी।

5.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को फोर्ब्स की 'विश्व की सबसे शक्तिशाली सौ महिलाओं' की सूची में 34वां स्थान दिया गया है। #फोर्ब्स द्वारा 2019 की विश्व की सबसे शक्तिशाली सौ महिलाओं की सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा किया है, जिनके बाद दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टिन लैगार्डे और तीसरे स्थान पर यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी हैं।

6.स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग को टाइम मैगज़ीन ने 2019 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया गया है।

7.जहाजरानी मंत्रालय (MoS) ने भारत और बांग्लादेश के बीच "तटीय नौवहन समझौते" के तहत बांग्लादेश के मंगला और चटगांव बन्दरगाहो को पोर्ट ऑफ़ कॉल घोषित करने की घोषणा की है।

8.महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और निशानेबाज सौरभ चौधरी को फिक्की इंडिया खेल पुरस्कार 2019 के स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

9.फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को बेस्ट कंपनी प्रमोटिंग स्पोर्ट्स  की श्रेणी में सम्मानित किया गया।

 10.गुरुग्राम के स्टार्टअप ब्लू स्काई एनालिटिक्स ने ‘Zuri’ नामक एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सोशल एंटरप्रेन्योरशिप श्रेणी के अंतर्गत स्पेस ऑस्कर के नाम से प्रसिद्ध कोपर्निकस मास्टर्स पुरस्कार जीता है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download