1.भारतीय रेलवे द्वारा सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में प्रमुख स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित वीडियो सर्विलेंस प्रणाली (VSS) स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
2.अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली जनगणना-2021 पहली अप्रैल से शुरू होकर 30 सितंबर 2020 तक पूरी की जाएगी।
3.तमिलनाडु के सुचिन्द्रम थानुमलयन मंदिर का लोकप्रिय रथ उत्सव आरंभ हो गया हैं। सत्रहवीं शताब्दी में बना ये मंदिर अपनी स्थापत्य भव्यता के लिए प्रसिद्ध है।
4.एम नागराज को सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
5.RBI द्वारा KYC में संशोधन कर विनियमित बैंकों और अन्य ऋणदाता संस्थाओं को वीडियो आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (V-CIP) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस कदम से दूरदराज के ग्राहकों को मदद मिलेगी।
6.विशाखापट्टनम मार्च 2020 में एक और अंतर्राष्ट्रीय नौसेना अभ्यास 'MILAN' की मेजबानी करने के लिए तैयार है। वर्ष 2020 के इस अभ्यास का विषय 'सिनर्जी एक्रॉस द सीज' है।
7.भारत का पहला देश में तैयार होने वाला विमानवाहक पोत विक्रांत निर्माण के चरण -3 में पंहुच चुका हैं जिसमें इसके मशीनरी और अन्य उपकरणों का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा हैं, इसे 2021 की शुरुआत में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा है।
8.वर्ल्ड बैंक ने ग्लोबल इकनोमिक प्रोस्पेक्टस रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की विकास दर 5% रहने का अनुमान लगाया है।
9.भारतीय स्टेट बैंक ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर अपनी रिपोर्ट 'Ecowrap' जारी की है। एसबीआई के आर्थिक अनुसंधान विभाग द्वारा जारी 'इकोव्रैप' रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की विकास दर अनुमान को घटाकर 4.6% कर दिया है।
10.साउथ एशियन ट्रेड एंड ट्रेवल एक्सचेंज एक्सपो (SATTE) 2020 का 27 वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया गया । 11.हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 में भारतीय पासपोर्ट को मिला 84 वां स्थान
12.लद्दाख की महिला टीम ने सातवी राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप जीत ली है।
13.ओडिसी के भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना मिनती मिश्रा का निधन। उन्हें 2012 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 14.केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चेन्नई में चेन्नई से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तक समुद्र में केबल बिछाने के कार्यों का उद्घाटन किया।
15.विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
16.पेट्रोलियम रोड टैंकरों के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार (DPIIT) को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा " पेपरलेस लाइसेंसिंग प्रक्रिया " शुरू की गई है ।
17.केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) का उद्घाटन किया है ।
18.भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रिपोर्ट "जारी किया है : 2019-2024 वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय रणनीति (NSFI) "। वित्तीय समावेशन सलाहकार समिति ( FIAC ) के तत्वावधान में RBI द्वारा 2019-2024 की अवधि के लिए वित्तीय समावेशन की राष्ट्रीय रणनीति तैयार की गई है ।
19.केंद्र सरकार ने “राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019” जारी किया है । सूचकांक नई दिल्ली में आयोजित 'समीक्षा, योजना और निगरानी (आरपीएम)' बैठक के दौरान जारी किया गया था ।:-राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019 में हरियाणा, कर्नाटक और केरल ने टॉप किया , जबकि मणिपुर, जम्मू और कश्मीर, झारखंड और राजस्थान ने अपने-अपने समूहों में सबसे खराब प्रदर्शन किया।
20.ओमान के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले शासक क़ाबू बिन सैद का निधन हो गया । वह एक करिश्माई और दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया। वह 1970 से ओमान पर शासन कर रहे थे ।
21.भारत ने अरब सागर में अपने विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य को तैनात किया है । उत्तरी अरब सागर में हो रहे पाकिस्तान-चीन नौसैनिक अभ्यास "सी गार्डियन" के बीच विमान वाहक तैनात किया गया था ।