24-27 January daily current affairs

.रिलायंस जिओ अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से UPI भुगतान सुविधा देने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है।
2.विदेश मंत्री एस जयशंकर और नाईजर के राष्ट्रपति महमदौ इसोफौ ने महात्मा गांधी की स्मृति में भारत द्वारा अफ्रीका में स्थापित पहले महात्मा गांधी सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किया गया।
3.पश्चिम बंगाल में 44 वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला (IKBF) 29 जनवरी से 9 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा। रूस 44 वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का फोकल थीम देश होगा।
4.ग्रीस की संसद ने देश के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में कैत्रिन सकेल्लरोपौलौ (Katerina Sakellaropoulou) का चुनाव किया।
5.नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 'वूमन विद व्हील्स' नामक एक अनूठी टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया गया हैं।
6.भारतीय रिजर्व बैंक ने वोडाफोन को दिए m-pesa अधिकार प्रमाण पत्र (Certificate of Authorisation) को रद्द कर दिया है।
7.प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 3 दिसंबर 2018 को विकास में शिक्षा की भूमिका को चिन्हित करने के लिए पारित संकल्प के बाद 24 जनवरी 2019 को मनाया गया था।
8.भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकार और कॉरपोरेट बॉन्ड में फोरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) में निवेश की सीमा बढ़ा दी गई है।
9.देश में 24 जनवरी को मनाया जाता राष्ट्रीय बालिका दिवसl
10.इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी "डेमोक्रेसी इंडेक्स 2019 की सूची में विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत 2019 की वैश्विक रैंकिंग में 10 पायदान फिसलकर 51 वें स्थान पर पहुँच गया हैं। इस सूची में नॉर्वे 9.87 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है जबकि सबसे नीचे उत्तर कोरिया 1.08 अंकों के साथ सूची में 167 वें स्थान पर है।
11.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत के सबसे महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान से ठीक पहले अंतरिक्ष मिशन पर भेजें जाने वाले भारत के पहले 'अर्ध मानव रोबोट' (हाफ ह्यूमनॉइड) 'व्‍योमम‍ित्र' या 'फ्रेंड इन द स्काई (अंतरिक्ष मित्र)' का अनावरण किया!
12.रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 5100 करोड़ रुपये के स्वदेशी उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है।
13.खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा संस्करण गुवाहाटी में सपन्न हुआ। महाराष्ट्र आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 78 स्वर्ण सहित 256 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, हरियाणा कुल 200 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और दिल्ली ने 122 पदक के साथ तीसरे स्थान हासिल किया ।
14.भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार के दिवस का विषय '‘Electoral Literacy for Stronger Democracy' है.  भारत के चुनाव आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया था!
15.भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को पपुआ न्यू गिनी निर्वाचन आयोग और ट्यूनीशिया के चुनाव के लिए स्वतंत्र उच्च प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है!
16.नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन "व्चयूसलाइज़िंग द फ्यूचर: न्यू स्काईलाइन्स" (भविष्‍य की परिकल्‍पना करना: नये क्षितिज) में महिलाएं आयोजित किया गया।
17.भारत और महाराष्ट्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ 210 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये ऋण इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) द्वारा 6 वर्ष के लिए 13.5 वर्ष की मेच्योरिटी के साथ वित्त पोषित किया जाएगा।
18.World Archery (विश्व तीरंदाजी) ने भारत पर चल रहे कुछ शर्तों के साथ निलंबन को हटा दिया है!
19.भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC), सुनील अरोड़ा ने बांग्लादेश के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त KM नुरुल हुडा के स्थान पर वर्ष 2020 के लिए दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों के फोरम (FEMBoSA) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है!
20.रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय रोवर दत्तू भोकानल पर मार्च, 2019 से 2 साल की अवधि के लिए लगे प्रतिबंध हटा दिया है.  यह प्रतिबंध 2018 में एकल स्कल्स रेस बीच में छोड़ने के आरोपों के चलते लगाया गया था!
21.भारत सरकार (government of India) ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की हैं।
22.भारत में देशभक्ति और उत्‍साह के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस:-इस वर्ष के ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर मैसियास बोलसोनारो गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे।
23.जाने-माने कलाकार, मूर्तिकार और वर्ष 2008-09 में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा विजुअल आर्ट फ़ोटोग्राफ़ी में वरिष्ठ फ़ेलोशिप से सम्मानित  शेर सिंह कुक्कल का निधन।
24.भारत के जोश और उत्साह को मनाने का त्योहार  "भारत पर्व 2020" नई दिल्ली के लाल किला मैदान में शुरू हो गया है. इस वर्ष के भारत पर्व की थीम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'Celebrating 150 Years of Mahatma Gandhi' है!
25.नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन  (NBA) के लीजेंड कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. ब्रायंट 5 बार के NBA चैंपियन और 2 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे!
26.भारत के पहले ई-कचरा (e-waste) क्लिनिक का उद्घाटन मध्य प्रदेश के भोपाल किया गया है।
27.अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित विज्ञान केन्द्र में 'नवाचार महोत्‍सव' का आयोजन किया रहा हैं।
28.इस वर्ष सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आपदा शमन और प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड (संस्था श्रेणी में) और कुमार मुन्नन सिंह (व्यक्तिगत श्रेणी) को पुरस्कार के लिए चुना गया है।
29.पश्चिम बंगाल वर्ष 2018-19 में सब्जी उत्पादन के मामलें में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़कर सबसे अग्रिम राज्य के रूप में उभरकर आया हैं। फलों में आंध्र प्रदेश 17.61 मिलियन टन के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ हैं।
30.दिग्गज पत्रकार और 'द हिंदू ग्रुप' के चेयरमैन एन. राम को आउटस्टैंडिंग मीडिया पर्सन (मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान) के लिए केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download