1.नेपाल ने पृथ्वी पर अब तक के सबसे अधिक ऊंचाई (5340 मीटर-17515 फीट) वाले क्षेत्र पर फैशन शो का आयोजन कर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है।
2.तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित Kanha Shanti Vanam में दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया।
3.मुंबई में आरंभ हुआ 16 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव!
4.यूरोपीयन संसद ने ब्रिटेन ब्रेक्सिट समझौते को मंजूरी दे दी है।
5.सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भारत सरकार को उपयुक्त स्थान देखकर अफ्रीकी चीते (African cheetah) को लाकर बसाने की मंजूरी दे दी।
6.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद फरीदाबाद, हरयाणा में पहली फरवरी को 34 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन करेंगे। 34 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला -2020 में उज्बेकिस्तान मेले का भागीदार देश है। इस बार हिमाचल प्रदेश को थीम राज्य के रूप में चुना गया है।
7.भारतीय साइकिलिस्ट एसो एल्बेन ने छह दिन तक चलने वाले बर्लिन टूर्नामेंट की कीरिन व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
8.कलकत्ता विश्वविद्यालय ने नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को दी डी.लिट की उपाधि!
9.द वर्ल्ड सस्टेनेबल समिट 2020 नई दिल्ली में द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक कार्यक्रम है। इस वर्ष की थीम : 'टुवर्ड्स 2030: मेकिंग द काउंट काउंट' हैं।
10.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) फ्यूचर्स यूरोप के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) फ्यूचर्स यूरोप वैश्विक एक्सचेंज और क्लीयरिंगहाउस का संचालक है।
11.कर्नाटक के मंगलुरु में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा हाई-स्पीड इंटरसेप्टर नाव C-448 को शामिल किया गया है। L&T (लार्सन एंड टुब्रो) शिपयार्ड द्वारा निर्मित इस इंटरसेप्टर शिप में सहायक कमांडेंट अपूर्व शर्मा के अंतर्गत 12 कर्मियों का एक दल होगा।
12.भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने के लिए "Operation Vanilla" शुरू किया है। ‘ऑपरेशन वनीला’ को साइक्लोन डायने द्वारा मचाई गई तबाही के बाद मेडागास्कर के प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
13.असम राइफल्स ने नागालैंड में एक संयुक्त युद्ध स्मारक का निर्माण किया है। ये स्मारक पूर्वोत्तर राज्य में उग्रवाद से लड़ते हुए शहीद हुए 357 सेना और असम राइफल्स के जवानों के लिए बनाया गया है।