PRELIMS QUESTION 20 October to 1 November Part 1

ये 20 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक की ख़बरों से प्रश्न का पहला  भाग है इसी क्रम में द्वितीय व तृतीय भी upload करेंगे तथा उत्तर आज  शाम को | हमारी पढ़ाई के दौरान खासकर prelims को लेकर मानसिकता है की पढने से तो  हो ही जाएगा क्या है  fact ही तो रटना  है परन्तु ऐसा  नहीं है prelims के प्रश्न करना भी एक आर्ट है और यह आप लोग इन प्रश्नों को  करके भी समझ ही जाओगे | TheCoreIAS team की कोशिश यही रही है की दृष्टिकोण  में परिवर्तन लाया जाए और Intellactual capability विकसित  की जाए क्योंकि UPSC वही चाहता है और यही हमारी शिक्षा निति की मांग भी यही  है | परन्तु हमने इसको दरकिनार कर अभी भी पारम्परिक rote learning से ही पद्धाई करते है और सफलता की दहलीज से पुन: लौट आते है |      इन प्रश्नों का video भी हम आपसे साझा करेंगे की प्रश्न कैसे tackle किये जाते हैं और जल्द ही एक open seminar भी आयोजित करेंगे की अखबार कैसे पढ़ा जाता है जिसकी मांग बार बार आप लोगों से आ रही है | एक दिन हिंदी अखबार का और एकदिन  The Hindu का तारीख  समय  और venue जल्द ही आपसे साझा किया जाएगा | जो दूर हैं उनके लिए Online भी video उपलब्ध करवाया जायेगा |

Attachments:

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download