UPSC Prelims 2020 Test Series

#UPSC_Prelims_2020 के लिए कार्यक्रम :-

सिविल सेवा परीक्षा 3 चरणों में संपन्न होती है, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस का ना सिर्फ पठन करना वरन कई बार उसका दोहराव (Revision) करना अति आवश्यक माना जाता है। साथ ही अपने स्तर तथा अन्य प्रितिभागियों के सापेक्ष प्रतिस्पर्धा में कहाँ ठहरते को मापने के लिए लगातार "माँक टेस्ट" देते रहना, UPSC के पैटर्न पर आधारित प्रश्नों का लगातार अभ्यास करते रहना विशेष रणीनीति का हिस्सा माना जाता है।

#‎GSHindi‬ उन सभी प्रतिभागियों के लिए एक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज (Test Series) प्लेटफार्म लाया है जो कि दूरस्थ क्षेत्र में निवास करते हैं और आर्थिक और पारिवारिक कारणों की वजह से दिल्ली जैसे कोचिंग हब वाले शहरों में महँगी कोचिंग और टेस्ट सीरीज वहन करने में अपने आपको असमर्थ पाते हैं। 

#GSHindi उन प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्लेटफार्म लाया है, जिन्हें अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना है। ऐसे प्रतिभागी जो अपने आप को upsc के स्तर वाले प्रश्नों के आधार पर खुद को परखना चाहते हैं। वो इस प्लेटफॉर्म पर आकर टेस्ट पेपर दे सकेंगे।


Qus :- #GSHindi के Online Test Platform पर ऑनलाइन टेस्ट पेपर कैसे दें?
- GSHindi के ऑनलाइन टेस्ट प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन टेस्ट देना बहुत ही आसान है। सबसे पहले अपने email, Facebook या Gmail अकाउंट से log in करें और अपना password क्रिएट करें। और सामने आये इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें। और टेस्ट देना प्रारम्भ कर दें।

Qus:- #GSHindi का ऑनलाइन टेस्ट सीरीज अन्य ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से कैसे अलग है?
- #GSHindi की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से विभिन्न मायनों में अलग और अपने आप के विशिष्ट है। जैसे...
1. #GSHindi की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में अपने आप को रजिस्टर्ड करना बहुत ही आसान है। आप न सिर्फ अपने email id से वरन Facebook या Gmail अकाउंट से भी खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
2. #GSHindi की ऑनलाइन टेस्ट प्लेटफार्म पर प्रत्येक रजिस्टर्ड प्रतिभागी को एक यूज़र्स प्रोफाइल प्राप्त होगा, जहाँ उसके द्वारा दिए गए सभी टेस्ट पेपर्स का लेखा- जोखा होगा। जिसमे उसके रिजल्ट से लेकर उसके विभिन्न टेस्ट में स्कोर आदि का विवरण रहेगा।
3. टेस्ट पेपर्स का स्तर UPSC प्रारंभिक परीक्षा के समान ही रहेगा।
4. #GSHindi की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के प्रत्येक टेस्ट का स्कोर, एक्सप्लेनशन और रिजल्ट, प्रतिभागी के mail id पर ऑटोमेटिकली सेंड हो जायेगा।

 

 

 

Objective of the course:

  • हाल की परीक्षा की प्रवृति को देखते हुए यह Online  आयोजित की जा रही है |
  • The test papers are developed by experienced faculties, professors from reputed colleges/universities and civil services rank holders.
  • इस टेस्ट सीरीज को व्यवस्थित तरीके से बनाया गया है ताकि सम्पूर्ण syllabus ही नहीं बल्कि revision के साथ तैयारी हो सके
  • यह टेस्ट सीरीज हिंदी माध्यम में उपलब्ध होगी
  • Online Test Series के माध्यम से विद्यार्थी all India basis पर अपनी परख कर पायेंगे
  • इस टेस्ट सीरीज में  Basic से Advanced level के प्रश्न होंगे ताकि सभी आयामों से तैयारी सुनिश्चित हो सके
  • ऑनलाइन टेस्ट की fee मात्र 3999/-
  • टेस्ट सीरीज के प्रश्नों का स्तर देखने के लिए इस लिंक पर जा कर देखें Click Here
  • प्रीलिम्स की टेस्ट सीरीज 22 December  2020 से स्टार्ट होगी, जिसका रजिस्ट्रेशन आपको पहले कराना होगा, नीचे दिए गए लिंक पर पेमेंट करके |

टेस्ट सीरीज में एनरोलमेंट की फीस मात्र 3999/- रखी गयी है जिसे आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके दे सकते हैं | एनरोलमेंट के बाद आपको टेस्ट प्लेटफार्म का लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड मेल कर दिया जायेगा | 

upsc test series
 

* आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं, यदि आपके पास ये सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप हमारे PAYTM नंबर 8800141518 पर paytm कर सकते हैं | paytm करने के बाद आप अपनी डिटेल्स (नाम, फ़ोन नंबर और ई-मेल आई डी) हमारे whatsapp नंबर 8800141518 पर भेज दें, ताकि आपका अकाउंट टेस्ट प्लेटफार्म पर बनाया जा सके |

 

टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट सभी के लिए फ्री है जिसे आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके दे सकते हैं | GSHindi की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में अपने आप को रजिस्टर्ड करना बहुत ही आसान है। आप न सिर्फ अपने email id से वरन Facebook या Gmail अकाउंट से भी खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।एनरोलमेंट के बाद आपको टेस्ट प्लेटफार्म का लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड मेल कर दिया जायेगा | 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download