मैन बुकर” सम्मान (Man Booker Prize)

- "वर्ष 2015 का मैन बुकरसम्मान मेर्लोन जेम्स (जमैका) को प्रदान किया गया, जिसकी घोषणा 13 अक्टूबर 2015 को की गईI

-: 44-वर्षीय मेर्लोन जेम्स को अंग्रेजी साहित्य का बेहद प्रतिष्ठित मैन बुकरपुरस्कार उनके उपन्यास “A Brief History of Seven Killings” के लिए प्रदान करने की घोषणा 13 अक्टूबर 2015 को की गई।

- यह उपन्यास रेगी गायन शैली के मशहूर स्टार (reggae star) बॉब मार्ले (Bob Marley) की 1976 में हत्या के प्रयास से जुड़े प्रकरणों पर आधारित है।

- यह जेम्स द्वारा लिखा गया तीसरा उपन्यास है। इस उपन्यास के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर वे जमैका के पहले लेखक बन गए।

- जेम्स के उपन्यास को अंतिम छह प्रविष्टियों में से चुना गया। पुरस्कार के तौर पर उन्हें 50,000 पाउण्ड (लगभग 76,000 डॉलर) की राशि मिलेगी।

- उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले तक मैन बुकरपुरस्कार सिर्फ राष्ट्रमण्डल (Commonwealth) देशों के लेखकों की अंग्रेजी कृतियों के लिए प्रदान किया जाता था। लेकिन वर्ष 2014 से इसे सभी देशों के अंग्रेजी लेखकों के लिए खोल दिया गया।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download