- 2015 के केमेस्ट्री के नोबल पुरस्कार के लिए स्वीडन के वैज्ञानिक थॉस लिंदल, अमेरिका के पॉल मॉड्रिक और तुर्की के अजीज सेंकर को चुना गया है।
- इन तीनों को यह नोबल उनकी डीएनए रिपेयर की मेकेनिस्टिक स्टडी के लिए दिया गया है।
- इन तीनों ने दुनिया को बताया कि किस तरह एक मॉलक्यूलर स्तर पर किस तरह सेल्स एक डैमेज डीएनए को ठीक करने के साथ ही अनुवांशिक जानकारी को सुरक्षित करती हैं।
- नोबल पुरस्कार की घोषणा करते हुए रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने कहा कि, इन तीनों के काम ने यह मौलिक ज्ञान दिया कि किस तरह जिंदा सेल्स काम करती हैं जिसकी मदद कैंसर के नए इलाज में ली गई है।