GS PAPER I
प्राकृतिक संसाधनों का वितरण (दक्षिण एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप को शामिल करते हुए) विश्व (भारत सहित) के विभिन्न भागों में प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के उद्योगों को स्थापित करने के लिए जिम्मेदार कारक।
भारत में पानी की समस्या की प्रकृति का विश्लेषण करें और जो कदम इस संकट से उबारने के लिए लिये जा सकते है उनका विश्लेषण करे |
Analyse the nature of water problem in India and examine the steps which can be taken to solve this crisis?