- आन्ध्र प्रदेश की नई राजधानी
- “अमरावती” दरअसल आन्ध्र प्रदेश के गुण्टूर जिले में स्थित एक गाँव है जोकि कृष्णा नदी के किनारे बसा हुआ है।
- इसके आसपास के लगभग 30 किलोमीटर क्षेत्र में तेलंगाना को काटकर पुनर्गठित हुए आन्ध्र प्रदेश की नई राजधानी बसायी जा रही है।
=>ऐतिहासिकता :-
✓✓ ऐतिहासिक रूप से “अमरावती” आन्ध्र क्षेत्र के प्रथम महान वंश सातवाहनों (Satavahanas) की राजधानी रही है तथा इसका इतिहास 2200 से अधिक वर्ष पुराना है।
✓✓ इस राजधानी-नगर का मॉडल सिंगापुर के मॉडल पर आधारित किया गया है।
- इसको एक अत्याधुनिक रिवर-फ्रंट सिटी के रूप में बसाए जाने का काम चल रहा है।
✓✓इस शहर को ग्रीन सिटी तथा ऊर्जा उपभोग के मामले में एक कार्यकुशल शहर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है। उल्लेखनीय है कि इसके मॉडल को तैयार करने में सिंगापुर की एजेंसियों की भूमिका रही है तथा इसके निर्माण में भी ये एजेंसियाँ सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं।
✓✓“अमरावती” नगर की आधारशिला रखने का काम 22 अक्टूबर 2015 को गुण्टूर के उद्दनदरायुनिपालेम नामक गाँव में आयोजित किया गया।