पूर्वी सिंहभूम जिले के नरवा पहाड़ स्थित यूरेनियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूसील) में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष शेखर बासु ने बताया कि देश में 2.30 लाख टन यूरेनियम का भंडार है और खपत के मुताबिक हजार-पांच सौ वर्षों तक चलेगा।
★ सिंहभूम बेल्ट यूरेनियम भंडारण के लिए लिहाज से बड़ा एवं बेस्ट सेंटर है। यहां विश्वस्तरीय माइनिंग की जाती है।
=>यूरेनियम की नई खदानें खुलने का क्रम जारी:
★ खनिज अन्वेषण निगम (एएमडी) के सहयोग से यूरेनियम की नई खदानें खोलने का क्रम जारी है।
- तुमल्लापल्ली (आंध्रपदेश), राजस्थान, मेघालय, गोगी (कर्नाटक) में खदान का काम प्रगति पर है।
- नरवा-तुरामडीह के बीच तथा जादूगोड़ा एवं बागजाता के पास भी यूरेनियम के नये पॉकेट मिले हैं। वहां भी खनन शुरू होगा।
=>900 टन यूरेनियम की है खपत:
★ देश में 900 टन प्रतिवर्ष यूरेनियम की खपत है। अभी 500 टन का उत्पादन भारत अपनी खदानों से करता हैं।