★दक्षिण चीन सागर पर लंबे समय से चल रहे विवाद में चीन को बड़ा झटका लगा है. हेग स्थित अंतराष्ट्रीय पंचाट ने इस इलाके पर चीन के दावे को खारिज कर दिया है.
★संयुक्त राष्ट्र समर्थित पंचाट ने कहा कि दक्षिण चीन सागर और इसके संसाधनों पर चीन का ऐतिहासिक नियंत्रण साबित करने वाले कोई सबूत नहीं हैं.
★खनिज संसाधनों से समृद्ध दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे इलाके को चीन अपना बताता है जबकि फिलीपींस, वियतनाम और ताइवान भी इसके कई हिस्सों पर दावा करते हैं. फिलीपींस ही इस मामले को पंचाट में ले गया था जिसने चीन के दावे को फिलीपींस की संप्रभुता का उल्लंघन बताया.
★ पंचाट का फैसला बाध्यकारी है. हालांकि, उसके पास इसे लागू करा पाने की शक्ति नहीं है फिर भी इससे दक्षिण एशिया में इस मुद्दे को लेकर चल रहा टकराव तेज हो सकता है.
★चीन ने इस फैसले को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह इसे मानने के लिए बाध्य नहीं है. चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में अमेरिका को सैन्य टकराव के लिए तैयार रहने को कहा है. ★ अमेरिका इस विवाद में उन देशों का समर्थन कर रहा है जो चीन के दावे को चुनौती दे रहे हैं. फैसला आने के बाद अमेरिका ने एक एयरक्रॉफ्ट कैरियर और फाइटर जेट इस क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया है.
★ पिछले काफी दिनों से चीन की ओर से दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप बनाने के चलते विवाद बना हुआ था. कई बार इसके चलते अमेरिका और चीन के बीच तू तू मैं मैं भी हुई.