MAINS ANSWER WRITING 9 August

GS PAPER II

शासन व्यवस्था, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्वपूर्ण पक्ष, र्इ-गवनेर्स-अनुप्रयोग, मॉडल, सफलताएं, सीमाएं और सम्भावनाएं, नागरिक चार्टर, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और संस्थागत तथा अन्य उपाय।

नागरिक चार्टर जनता केंद्रित शासन की आत्मा है | प्रभावी सार्वजनिक सेवा वितरण को सुनिश्चित करने में वे कैसे मदद करते हैं?

Citizen’s charters are lifeblood of public centric governance. How do they help in ensuring effective public service delivery

Reference: ARC

 

GS PAPER IV

लोक प्रशासनों में लोक/सिविल सेवा मूल्य तथा नीतिशास्त्रा : स्थित तथा समस्याएं सरकारी तथा निजी संस्थानों में नैतिक चिन्ताएं तथा दुविधाएं, नैतिक मार्गदर्शन के स्रोतों के रूप में विधि,नियम, विनिमय तथा अंतरात्मा, शासन व्यवस्था में नीतिपरक तथा नैतिक मूल्यों का सुदृढ़ीकरण अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों तथा निधि व्यवस्था (फंडिंगद्) में नैतिक मुद्दे, कारपोरेट शासन व्यवस्था।

'अंतर्ज्ञान' शब्द से आप क्या समझते हैं प्रशासन में नैतिक निर्णय लेने में  अंतर्ज्ञान की भूमिका का समालोचनात्मक मूल्यांकन करे |

What do you understand by the term ‘intuition’. Critically assess the role of intuition in ethical decision making in administration.

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download