- केंद्र सरकार ने बताया कि देश में 100 से ज्यादा खस्ताहाल पुलों की पहचान की गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी दी कि ये ऐसे पुल हैं जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं, लिहाजा इनकी तरफ तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.
- सरकार ने पिछले साल देश के सभी पुलों की जानकारी जुटाने के लिए एक विशेष परियोजना की शुरुआत की थी.
- इसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. परिवहन मंत्री ने बताया कि उनके मंत्रालय ने देश के करीब एक लाख 60 हजार पुलों की मौजूदा हालत की जांच की जिसमें 100 से भी ज्यादा पुल खस्ताहाल पाए गए.
- देश में 3.85 लाख करोड़ रुपये की लंबित परियोजनाओं में से ज्यादातर पर काम अब शुरू हो गया है.
- केंद्र सरकार सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर हर 50 किलोमीटर की दूरी पर यात्रियों की सुविधाओं से जुड़ी जरूरी सेवाएं मुहैया कराएगी. इसके तहत उन्हें खाने-पीने की सुविधाएं, फ्रेश होने के लिए वॉशरूम और पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार का मानना है कि इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा
GSHINDI NOTE:: यह परिवहन या आधारभूत सरंचनाओ के प्रश्न में उपयोग किया जा सकता है