1.निम्न में से कौनसे कार्य अर्थ समिट से सम्बंधित नहीं रखते :
1. UNEP का गठन
2. वन्य सिद्धांत ( forest Principles )
3. Agenda 21
उपर्युक्त कथनो में से कौनसा/से सही है?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
2. सतत विकास पर आयोग (Commission on Sustainable Development) पर निम्न कथनों का विचार कीजिए :
1. यह आयोग UNEP द्वारा बनाया गया था
2. इसका मकसद पृथ्वी सम्मलेन में हुए मुद्दों की समीक्षा और जांच करना था
ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
3. UNFCCC के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1.यह अभिसमय GHG गैसों के उत्सर्जन की समय सीमा निर्धारित करता है और वो देशों पर बाध्यकारी है
2. यह वायुयान और जहाज़ों से उत्सर्जित GHG को भी संज्ञान में लेता है
3.UNFCCC के सभी सदस्य क्योटो के सदस्य है
उपर्युक्त कथनो में से कौनसा/से सही नहीं है?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
4.अनुकूलन कोष के बारे में कौनसा कथन सही है :
(a) यह कोष कान्कुन वार्ता में बनाया गया था
(b) जो देश कमजोर और अविकसित है उनको जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन बनाने के लिए इससे धन मिलेगा
(c) इसमें पैसा केवल स्वच्छ विकास प्रणाली से अर्जित राशि का पैसा आता है
(d) इनमे से कोई नहीं 4. c
5.least developing fund के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :
1. यह कोष 2001 में बनाया गया था
2. इसका सरंक्षक विश्व बैंक है और कार्यान्वयन UNEP के द्वारा होता है
ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Answer@
https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge%2020%20april%202017
ANSWER
1. c
2. b UNGA द्वारा बनाया गया था
3. d GHG को बाध्यकारी क्योटो बनाता है UNFCCC के सभी सदस्य क्योटो के सदस्य देश नहीं है 4. b
5. a