1. निम्नलिखित में से किस/किन का उपयोग जैव उर्वरता के रूप में किया जाता है।
1. एजोला
2. नील हरित शैवाल
3. अल्पफाअल्पफा
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही का चुनाव करें
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
2. ब्रह्मोस के बारे में कौन-से कथन सत्य है-
1. यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
2. यह द्विचरणीय मिसाइल है। जिसके प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक बूस्टर इंजन व दूसरे चरण में तरल रैमजेट होता है।
3. इसकी मारक क्षमता 290 किमी. है।
सही कूट को चुनिये-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं
3. असत्य कथन को चिह्नित करें-
(a) चोल मंदिर निर्माण कला संरचनात्मक थी, जिसकी विशेषता मुखयतः विशाल विमान तथा भव्य गोपुरम थी।
(b) ईटों के स्थान पर पत्थरों का प्रयोग चोल कालीन मंदिरों में देखा जा सकता है।
(c) नरसिंह वर्मन प्रथम द्वारा रथ मंदिर चोल मंदिर निर्माण शैली की उत्कृष्ट संरचना है।
(d) चोलकाल में पाषाण मूर्तियों से भी अधिक धतु मूर्तियों का निर्माण हुआ, जिसमें सर्वाधिक सुन्दर मूर्तियां नटराज की है।
4. 1.शीतकाल में आपको भारत में साइबेरियाई सारस प्रायः कहाँ दिखाई दे सकता है?
A.सासनगरी सेंक्चुअरी
B.रणथंभोर सेंक्चुअरी
C.डाचिगाम नेशनल पार्क
D.केओलादेव घाना सेंक्चुअरी
5. अधिनवतारा (सुपरनोवा) क्या है?
A.एक ब्लैक होल
B.एक मरणासन्न तारा
C.क्षुद्रग्रह
D.एक धूमकेतु
Answer@
https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-10-april-2017
Amswer:
1.d
2.b
3. c
4.d
5.b