1. असहयोग आंदोलन के दौरान अपनाए गए रचनात्मक कार्यक्रम में निम्नलिखित शामिल है-
1. स्वेदशी का प्रसार और कताई-बुनाई शामिल।
2. राष्ट्रीय विद्यालयों तथा पंचायती अदालतों की स्थापना शामिल।
3. अस्पृश्यता का अंत शामिल।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
2. हाल ही में चिकित्सा के क्षेत्रा में नोबल पुरस्कार आटोपैफगी के लिए दिया गया है, आटोपैफगी तकनीकि का प्रयोग किन बिमारियों के अनुसंधन में होता है।
1. पारकिंसन रोग
2. कैंसर
3. एचआईवी एड्स
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
3. पश्चिमी तटीय मैदान के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. पश्चिमी तटीय मैदान पत्तनों और बंदरगाहों के विकास के लिए प्राकृतिक परिस्थितियाँ प्रदान करता है।
2. पश्चिमी तटीय मैदानों से होकर बहने वाली नदियां कोई भी डेल्टा नहीं बनाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
4. झीलों और नदियों के संगम के निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें-
1. हरिके आर्द्र भूमि : ब्यास और सतलुज
2. केवलादेव घाना : बनास और चंबल
3. कोलेरू झील : मूसी और कृष्णा नदी का संगम
उपरोक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही ढंग से सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1
5. पश्चिमी यूरोप में बंदरगाह हिममुक्त हैं, जबकि उसी अक्षांश पर कनाडा में स्थित बंदरगाहों पर बर्पफ जमी रहती है। इसका क्या कारण है?
(a) उत्तरी अमेरिका के विशाल भूभाग के कारण कनाडा के बंदरगाहों पर महाद्वीपीय प्रभाव।
(b) पश्चिमी यूरोप गर्म गल्पफ स्ट्रीम धरा से जुड़ा है।
(c) पश्चिमी तटीय यूरोप में कई उद्योग यहां का तापमान बढ़ाते है।
(d) (a) तथा (b) दोनों
answer@
https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-11-april-2017
Answers:
1.d
2.a
3.c
4.d
5.b