GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 13 April 2017

1.निम्न में से कौनसी नदी /नदियाँ अमरकंटक से उद्गम होती है :

1. नर्मदा

2. सोन

3. इब

4. हसदो

सही कूट चुनी

(a)   1 और 2

(b)   2 और 3

(c)   1 और 3

      (d) 1, 2 और 4

2. मिनी ग्रिड और माइक्रो ग्रिड के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. ये प्रत्यक्षत: डायरेक्ट करंट को AC में परिवर्तित कर देते है

2. यह उद्योगों के लिए बहुत लाभदायक होंगे

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a)   केवल 1

(b)   केवल 2

(c)   1 और 2 दोनों

(d)       न तो 1 और न ही 2

3. हाल ही में ऑर्फ़न (orphan ) मुद्दे खबरों में थे ये किस प्रोटोकोल / सम्मिट के सम्बन्ध में थे :

(a) किगाली सम्मिट

(b) वार्शा  टॉक

(c ) पेरिस समझौता

(d) इनमे से कोई नहीं

4. गुप्तकालीन नाटकों की विशेषताओं के संदर्भ में विचार करें-

1.     गुप्तकालीन नाटक मुखयतः प्रेम प्रधन तथा अंत दुखान्त होते थे।

2.     नाटकों में उच्च सामाजिक स्तर के पात्रा संस्कृत तथा निम्न सामाजिक स्तर के पात्रा व स्त्रिायां पालि भाषा में वार्तालाप करते थे।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)   केवल 1

(b)   केवल 2

(c)   1 और 2 दोनों

(d)       न तो 1 और न ही 2

 

5. निम्न में कौनसे कैंपेन या कार्यक्रम WWF (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड फॉर नेचर ) द्वारा संचालित होते है :

1. डेब्ट फॉर नेचर स्वैप

2. अर्थ ऑवर

3.  मेरीटाइम स्टुअर्डशिप काउंसिल

(a)   1 और 2

(b)   2 और 3

(c)   1 और 3

(d)       1, 2 और 3

Answer@ https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-13-april-2017

1. a

2.c

3. d वो मुद्दे जो पेरिस में निर्दिष्ट थे पर सौंपे नहीं गए

4. d

5. d

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download