GSHINDI PRELIMS CHALLENGE 17 April 2017

1. आप कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम नृत्य के बीच कैसे भेद कर सकते हैं?
1. संवाद बोलने वाली नर्तकियां कुचिपुड़ी नृत्य में नहीं बल्कि भरतनाट्यम में पाई जाती है।
2. इसके किनारों पर पैर रखकर पीतल की थाली पर नृत्य भरतनाट्यम लेकिन कुचिपुड़ी नृत्य की एक विशेषता आंदोलनों के इस तरह के एक रूप नहीं है।

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

2. निम्न में से कौनसे सेक्टर कोर (core) सेक्टर में शामिल होते है :

1. स्टील
2. सीमेंट
3. गैस

उपर्युक्त कथनो में से कौनसा/से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं 

3. भुगतान सन्तुलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से किससे / किसने चालू खाता बनता है?
1. व्यापार सन्तुलन
2. विदेषी परिसम्पतियां
3. अदृष्यो का सन्तुलन
4. विषेष आहरण अधिकार

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 4

4. .विषुवतीय प्रदेशों में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?

 

A.गरम और शुष्क जलवायु होती है

B.गरम और आर्द्र जलवायु होती है√

C.गीली और तूफानी जलवायु होती है

D.सामान्य सुहानी जलवायु होती है

5. वह स्थान कौन सा है जहाँ खारे जल और स्वच्छ जल का सतत मिश्रण होता रहता है?

 

A.ज्वारनदमुख (एस्चुएरी)

B.डेल्टा

C.गल्वफ

D.खाड़ी

Answer @  https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-17-april-2017

1.A

2.c

3.C

4.b

5.a

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download