GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 17 March 2017

Q1- अंतरराज्यीय नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक, 2017

1- इंदौर में एक एकल न्यायाधिकरण  का प्रस्ताव करता है जो मौजूदा बहु-न्यायाधिकरणों की जगह लेगा

2- किसी विवाद के निर्णय के लिए अधिकतम समयावधि तय करता है

3- यह एक ऐसे तंत्र की स्थापना का प्रावधान करता है जो मामलों को न्यायाधिकरण के सम्मुख ले जाने से पहले आपसी सुलह और सौहार्द से निपटाने का प्रयास करेगा 

इनमें से कौन सा/से कथन सही है/हैं-

 A- 1 केवल

 B- 1 और 2 केवल

 C- 2 और 3 केवल

 D- 1, 2 और 3

Q2-कोलबेड मीथेन है-

A-  प्राकृतिक गैस का एक रूप

B- एक मृदु गैस

C- दोनों A और B

D- इनमें से कोई नहीं 

Q3- "लाल गलियारा", शब्द अक्सर समाचारों में आता रहता है, सम्बंधित है-

 A- मानव तस्करी नेटवर्क से 

 B- उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों से 

 C- कैंसर के मामलों की असामान्य रूप से उच्च संख्या का दस्तावेजीकरण क्षेत्र

 D-नशीली दवाओं का तस्करी नेटवर्क

Q4-मामला 'भारत का संघ बनाम राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान', हाल ही में समाचारों में था, किसके  साथ जुड़ा हुआ है-

A- शब्द 'पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन'की  सुप्रीम कोर्ट द्वारा परिभाषा से 

B- शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 से 

C- राज्यपाल के आह्वान की संवैधानिकता से  जिसमें उन्होंने सरकार बनाने के लिए उस पार्टी पर आह्वान किया किया जिसने राज्य विधानसभा में बहुमत नहीं प्राप्त किया है 

D- इनमें से कोई नहीं 

Q5-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1- चुनाव आयोग अनुच्छेद 324 के तहत अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग करता है 

2- 'मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) ईवीएम के साथ एक सहायक है  जो हर मतदाता आईडी को रिकॉर्ड करता है ताकि विवाद उत्पन्न होने पर सत्यापन के प्रयोजन के लिए उसका प्रयोग किया जा सके 

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / है?

 

A- 1 केवल

B- 2 केवल

C- दोनों 1 और 2

D- न तो 1 और न ही 2

 

ANSWER@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-17-march-2017

1- C 

विधेयक में विद्यमान अनेक ट्राइब्यूनल के बजाय सिंगल स्थायी ट्रिब्यूनल (कई बैंच के साथ) का प्रस्ताव है, जिसमें एक अध्यक्ष, एक उप-अध्यक्ष होंगे और छह अन्य सदस्यों से अधिक नहीं होंगे 

2-C

 कोलबेड मीथेन कोयला से प्राप्त प्राकृतिक गैस का एक अपरंपरागत रूप है.

स्वीट गैस वह प्राकृतिक गैस होती है जिसमें हाइड्रोजन सल्फाइड बहुत कम या बिलकुल  शामिल नहीं होता.  कोलबेड मीथेन में हाइड्रोजन सल्फाइड बहुत काम मात्रा में पाया जाता है 

 Directorate General of Hydrocarbons के मुताबिक, "भारत में विश्व का पांचवां सबसे बड़ा कोयला भंडार है और के अन्वेषण और दोहन  के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं।"

3-B

4-B

5-D

संसद की स्थापना से पहले, 1988 में, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और नियमों में धारा 61A को सम्मिलित किया गया था. उन्हें वैध बनाने के लिए, चुनाव आयोग ने धारा 324 के तहत अपने आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करके चुनाव निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम का उपयोग किया है।

 वीवीपीएटी मतदाता आईडी को रिकॉर्ड नहीं करता है

 

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download