GSHINDI PRELIMS CHALLENGE 19 April 2017

1.निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. HCFC ओजोन को क्षरण भी पहुंचाती है और मुख्य ग्रीन हाउस गैसेस भी है

2. HCFC को  2050 तक निष्कासित कर दिया जाएगा जबकि HFC को 2030 तक  

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

2.CFC के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. इनको २०१० में ही उपयोग में लेना बंद कर दिया गया है |

2. यह कैंसर की बिमारी उत्पन्न कर सकते है

3. ये पानी में घुलनशील है तथा वातावरण में भी बहुत समय तक रहते है इसलिए ओजोन को ज्यादा नुकसान पहुंचाते है  

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -
(a) केवल 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1 और 3

3. बम्बई नेचुरल हिस्टरी सोसाइटी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनो पर विचार किजिए -

1. यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।

2. यह क्रिया - आधारित अनुसंधान, षिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करना है ।

3. यह आम जनता के लिए प्रकृति खोज - यात्राओ एवं षिविरो का आयोजन एवं संचालन करता हे।

उपर्युक्त कथनो में से कौनसा/से सही है?

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3 

4. निम्नलिखित भाषाओ पर विचार किजिए -

1. गुजराती

2. कन्नड

3.तेलगू

उपर्युक्त में से किसको/किनको सरकार ने श्रेण्य क्लासिकी भाषा/भाषाएं घोषित किया है?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3

(d). 1, 2 और 3 

5. निम्नलिखित युग्मो पर विचार किजिए -

1. दम्पा टाइगर रिजर्व - मिजोरम

2. गुमटी वन्यजीव अभयारण्य - सिक्किम

3. सारामती षिखर - नागालैण्ड

उपर्युक्त युग्मो मे से कौन सा/से सही सुमेलित है?

(a)  केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3 

Answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-19-april-2017

1. a

2.c

3. c

4.c

5.c

 

 

 

 

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download