GSHINDI PRELIMS CHALLENGE 24 April 2017

चौदहवें वित्त आयोग के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनो में से कौन सा/ से सही है?

1. इसने केन्द्रीय विभाज्य पूल में राज्यो को मिलने वाला हिस्सा 32 प्रतिषत से बढाकर 42 प्रतिषत कर दिया है।

2. इसने विषेष तौर पर सेक्टरो से जुडे (सेक्टर - स्पेसिफिक) अनुदानो से संबंधित सिफारिषे की है।

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c)1 और 2 दोनो

(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. 2. पंचायत समिति के सदस्य-

(a)        जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किए जाते है।

(b) खंड विकास अध्किारी द्वारा मनोनीत किए जाते है।

(c)        प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किए जाते है।

(d)        ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किए जाते है।

3. वायुमंडल पृथ्वी के लिये एक रक्षाकवच का काम करता है।

1.    क्षोभमंडल हमें जीवित रखने के लिए पर्याप्त गर्मी बनाये रखता है। इसकी मोटाई 12 किलोमीटर है।

2.    समतापमंडल 50 किलोमीटर मोटा है और इसमें सल्पेफट की एक पर्त होती है जो वर्षा कराने के लिये आवश्यक होती है।

3.    समतापमंडल में ओजोन होती है। लेकिन हवाई जहाज इस परत में नहीं उड़ते है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)   1 और 2

(b)2 और 3

(c)   1, 2 और 3

(d)        1 और 3

 

4. राष्ट्रपति की शक्तियों से संबंध्ति कथनों पर विचार करें-

1.    राष्ट्रपति केन्द्र के प्रशासनिक कार्यों तथा विधायिका से संबंधित जानकारी की मांग प्रधानमंत्री से नहीं कर सकता।

2.    राष्ट्रपति संसद की बैठक बुला सकता है अथवा कुछ समय के लिये स्थगित कर सकता है।

3.    राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय से किसी तथ्य पर सलाह ले सकता है, परंतु उच्चतम न्यायालय की यह सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)   केवल 3

(b)1 और 2

(c)   केवल 2

(d)        1, 2 और 3

5. निम्न कथनों पर विचार करें-

1.    मुद्रास्फीति वह स्थिति है, जिसमें वस्तुओं के मूल्य में कमी आती है तथा मुद्रा का मूल्य में बढ़ोतरी होती है।

2.    मुद्रास्पफीति से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जबकि मुद्रा संकुचन से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)   केवल 1

(b)केवल 2

(c)   1 और 2 दोनों

(d)        न तो 1 और न ही 2

Answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-2017

1. a

2.c

3.a

4.c

5.d

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download