1. विभेदन प्रक्रिया से संबंधित कथनों पर विचार करें-
1. इस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी के भूपर्पटी का निर्माण हुआ।
2. इस प्रक्रिया द्वारा हल्के व भारी घनत्व वाले पदार्थ पृथक हुये।
3. चन्द्रमा की उत्पत्ति इसी प्रक्रिया द्वारा हुई थी।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1 और 3
2. CORSIA जो हाल ही में खबरों में था क्या है :
(a) वायुयान उत्सर्जन से सम्बंधित एक कार्बन ट्रेडिंग तकनीक
(b) मेराकेश में हस्ताक्षरित सिद्धांत
(c) किगाली में हस्ताक्षरित वित्तीय तंत्र
(d) इनमे से कोई नहीं
3. ब्लाकचैन तकनीक किससे सम्बंधित है :
(a) बिट कॉइन
(b) परिवहन प्रणाली
(c) अंतरिक्ष विज्ञान
(d) इनमे से कोई नहीं
4. पृथ्वी की पर्पटी शैलों से बनी है। शैल का निर्माण एक या एक से अध्कि खनिजों से मिलकर होता है। शैल से संबंध्ति कथनों पर विचार करें-
1. आग्नेय शैलों का निर्माण मैग्मा एवं लावा से होता है।
2. कायांतरित शैलों का निर्माण पुनर्क्रिस्टलीकरण की प्रक्रिया द्वारा नहीं होता है।
3. पेट्रोलॉजी शैलों का विज्ञान है। इसमें शैलों के विभिन्न स्वरूपों का अध्ययन किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
5. घटना के निम्न में से कौन-से परिणाम होते है-
1. भूमध्यरेखीय वायुमंडलीय परिसंचरण में विकृति।
2. समुद्री जल के वाष्पन में अनियमितता।
3. प्लवक की मात्राा में वृद्धि जिससे मछलियों की संखया में बहुत बढ़ जाती है। एल-निनो भूमध्यरेखीय उफष्ण समुद्री धरा का विस्तार मात्रा है, जिससे अस्थायी रूप से ठंडी पेरूबियन धरा प्रतिस्थापित हो जाती है। यह धरा पेरू तट के जल का तापमान 100ब् तक बढ़ा देती है। इस पूरी
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer@
https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-2017-28-april
1.a
2. a
3.a
4.a
5.b