Prelims Challenge 21 April GS HINDI

1.   सूर्य के चारों ओर ग्रहों की गति तथा ग्रहों के चारों ओर प्राकृतिक और कृत्रिाम उपग्रहों की गति के लिये गुरूत्वाकर्षण बल कौन-सा आवश्यक बल प्रदान करता है।

(a) अपकेन्द्रीय बल

(b) अभिकेन्द्रीय बल

(c) बल-आपूर्ण

(d)  घर्षण

2. उर्जा संरक्षण के नियमानुसार उफर्जा को नष्ट नहीं किया जा केवल रूपांतरण किया जा सकता है। इसी उफर्जा रूपांतरण के अनुसार माइक्रोपफोन किस उर्जा का रूपांतरण करता है-

(a) विद्युत उफर्जा को ध्वनि उफर्जा में।

(b) यांत्रिाक उफर्जा को ध्वनि उफर्जा में।

(c) ध्वनि उफर्जा को विद्युत उफर्जा में।

(d)  ध्वनि उफर्जा को को रासायनिक उफर्जा में।

3. यदि पत्तिया जैविक रूप से अक्रिय हो जाये तो निम्न में से कौन-कौन से कार्य नहीं होंगे-

1. प्रकाश संश्लेषण

2. वाष्पोसर्जन

3. ऑक्सीजन का निष्कासन

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d)  उपरोक्त सभी

4. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. संविधान  को अंगीकार करने का एक महत्वपूर्ण कारण है- सत्ता को निरंकुश होने से रोका जा सके।

2. संविधान का उदारवादी मूल्य सामुदायिक विकास मूल्यों का पक्षधर है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d)  न तो 1 और न ही 2

5. प्रोटेम स्पीकर के संदर्भ में विचार करें-

1. नवीन लोकसभा के गठन के बाद राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।

2. नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ तथा नये अध्यक्ष के निर्वाचन का संचालन करना।

3. अध्यक्ष के निर्वाचन के उपरांत अपने पद से हट जाता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)  1 और 2

(b) केवल 2

(c)    केवल 3

(d) 1, 2 और 3

Answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-21-april-2017

1.b

2.c

3.d

4.C

5.d

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download