1. डॉबसन का प्रयोग निम्न में से किनको मापने के लिये किया जाता है-
(a)ओजोन परत की मोटाई।
(b) ध्वनि की तीव्रता।
(c) वायुमंडल में क्लोरोफ्रलोरो कार्बन की मात्राा
(d) इनमें से कोई नहीं ।
2. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. दिल्ली के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
2. दिल्ली विधानसभा में मंत्रियों की नियुक्ति उप राज्यपाल द्वारा, मुख्यमंत्री के परामर्श पर की जाती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
3. निर्वाचन आयोग से संबंधित कथनों पर विचार करें-
1. निर्वाचन आयोग निर्वाचन की अधिसूचना जारी करता है तथा तिथियों का निर्णय करता है।
2. परिसीमन आयोग की सिफारिश को चुनाव आयोग को लागू करना बाध्यकारी है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
4. यदि सरकार आर्थिक असमानता को कम करना चाहती है, तो निम्न में से कौन-सा पुर्नवितरण नीतियों को नहीं अपनायेगी।
1. राजसहायता को युक्तियुक्त करना।
2. प्रगतिशील कर नीतियां।
3. प्रत्यावर्ती नीतियां।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
5. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. राजनीतिक दल को लोगों के ऐसे संगठित समूह के रूप में समझा जा सकता है जो चुनाव लड़ने और सरकार में राजनीतिक सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से काम करता है।
2. समाज के सामूहिक हित को ध्यान में रखकर, यह समूह कुछ नीतियां और कार्यक्रम तय करता है।
3. लोकतंत्र में नागरिकों का कोई भी समूह राजनीतिक दल बना सकता है।उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहीं
https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-22-april-2017
Answer
1.a
2.a
3.c
4.d
5.a