GSHINDI PRELIMS CHALLENGE 29 April 2017

1. हाल ही में आवस पर हुई संयुक्त राष्ट्र की बैठक (united nation conference on habitat) के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. यह दूसरी इस तरह का सम्मलेन था जो इस बार इक्वाडोर में आयोजित किया गया था |

2. इसमें new urban agenda उद्घोषित किया गया जो सदस्य देशों के लिए बाध्यकारी है

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)  केवल 1

(b)केवल 2

(c)  1 और 2 दोनों

(d) इनमे से कोई नहीं

2. BRICS के बारे में निम्न कथनो पर विचार करे :

1. हाल ही में गोवा में ब्रिक्स का सातवाँ सम्मलेन आयोजित किया गया

2. गोवा बैठक में ब्रिक्स देशों ने नई रेटिंग एजेंसी बनाने पर फैसला लिया 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)  केवल 1

(b)केवल 2

(c)  1 और 2 दोनों

(d) इनमे से कोई नहीं

3. थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण है?

 

A.चालन

B.संवहन

C.विकिरण

D.ज्वारभाटा

4. छत्रक शैल विशिष्ट प्रकार की भू-आकृतियाँ है जोः-?

A.नदी घाटियों में दिखाई देती हैं

B.पर्वत शिखरों पर दिखाई देती है

C.तटीय क्षेत्रों में दिखाई देती हैं

D.मरुस्थलों में दिखाई देती है

5. समतापमंडल में ओजोन की मौजूदगी के कारणः-?

A.हाल के वर्षों में औसत भूमंडलीय ताप बढ़ा है।

B.प्रकाशसंश्लेषण की दर बढ़ी है।

C.पराबैंगनी किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुँच पातीं।√

D.जेट में यात्रा करने वाले लोगों को आक्सीजन की पूर्ति होती है।

Answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-29-april-2017

1. d

  • यह तीसरा  इस तरह का सम्मलेन था जो इस बार इक्वाडोर में आयोजित किया गया था
  •  इसमें new urban agenda उद्घोषित किया गया जो सदस्य देशों के लिए बाध्यकारी नहीं है

2. b आठवां सम्मलेन

3. b

4.d

5.c

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download