GSHINDI PRELIMS CHALLENGE 26 April 2017

1.       जीवाणु के संदर्भ में विचार करें-

1.   जीवाणु कोशिका प्रोकैरियोटिक है।

2.   जीवाणु की खोज ल्यूवेन हॉक ने किया।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)  1 और 2

(b)केवल 1

(c)  केवल 2

           (d)      न तो 1 और न ही 2

2. क्लोन से तात्पर्य है?

(a)  मादा के शरीर के अंदर होने वाले निषेचन।

(b)वह निषेचन जो मादा के शरीर के बाहर होता है।

(c)  सम्पूर्ण जीव को कृत्रिम रूप से उत्पन्न करने की प्रक्रिया।

(d)     (a) और (b) दोनों।

 

3. स्वच्छ भारत अभियान के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :

1. स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित  किया जा रहा है

2. इसके तहत मई २०१९ तक भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाना है

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)  केवल 1

(b)केवल 2

(c)  1 और 2 दोनों

(d)     न तो 1 और न ही 2

4, एड्रिनेलिन नामक हार्मोन कार्य करता है-

(a)  गायटर नामक रोगी के उपचार में।

(b)मधुमेह के रोगियों के उपचार में।

(c)  क्रोध्, चिंता एवं उत्तेजना की अवस्था में तनाव के संयोजन में।

(d)     कैंसर के रोगियों के बचाव में।

5.    ऐसे यौगिक, जिनमें वैद्युत संयोजी आबंध् होते है, को वैद्युत संयोजी यौगिक कहते है। वैद्युत संयोजी यौगिको में निम्न में से कौन-से गुणर्ध्म सत्य है।

1.   भौतिक प्रकृति

2.   विलेयता

3.   गलनांक एवं क्वथनांक

4.   वैद्युत चालकता

कूट

(a)  1 और 2

(b)2 और 3

(c)  1, 2 और 3

(d)     1, 2, 3 और 4

Answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challlenge-26-april-2017

1.a

2.c

3.d (पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा )|  मार्च २०१९ तक

4.c

5.d

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download