GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 23 FEB 2017

Reference: https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-07-10-feb-17

1.  लोकटक झील के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है!

1 यह मिजोरम में स्थित है!

2 यह रामसर कंवेशन के अंतर्गत शामिल है!

सही विकल्पों का चयन कीजिए

A केवल 1

B केवल 2

C 1 ओर 2

D कोई नहीं

2. निम्न में से कौनसी कावरी की सहायक नदियाँ है :

1. हेमवती

2. भवानी

3. काबिनी

4. नोयल

सही विकल्पों का चयन कीजिए

A केवल 1

B केवल 1, 2 ओर 3

C केवल 2, 3  ओर 4

D उपरोक्त सभी

3.निम्न लिखित कथनों पर विचार करे :

1. रिओ समिट  1992 में  हुई थी जिसमे तीन प्रमुख कन्वेंशन हस्ताक्षरित हुए थे उसमे से CITES  भी एक था

2. UNFCCC रिओ से ही निकला है और यह जलवायु परिवर्तन के नियंत्रण के लिए है

उपर्युक्त में से कौनसा /कौनसे कथन सही हैं-

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न ही 1 और न ही 2

 

4.  CBD के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :

1. यह रिओ का एक part है जो जैव विविधता के सरंक्षण के लिए हस्ताक्षरीत हुआ था

2. इसके अन्दर  cartagena और नगोया दो प्रोटोकॉल है

3.  cartagena के अन्दर आइची (AIICHI ) टारगेट हस्ताक्षरित हुए थे 

निम्न में से कौन सा कथन सही है

A 1 ओर 2

B 2 ओर 3

C केवल 1

D उपरोक्त सभी

5. SC के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करे :

1. Curative petition संविधान में लिखी हुई है और प्रार्थी इसका उपयोग तब कर सकता है जब SC को लगे की प्रार्थी के प्राकृतिक अधिकारों का हनन हुआ है

2. संविधान के article 137 में यह निहित है 

उपर्युक्त में से कौनसा /कौनसे कथन सही हैं-

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न ही 1 और न ही 2

answer will be posted in the evening

answer @

https://gshindi.com/category/objective-questions/prelims-23-feb-2017

ANSWER

1.  हल b (In Manipur)

2. d

3. b

4. a .  नगोया  के अन्दर आइची (AIICHI ) टारगेट हस्ताक्षरित हुए थे 

5. d  संविधान के article 137 (रिव्यु petition )

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download