GSHINDI PRELIMS CHALLENGE 16 March 2017

Q1- विदेशी संस्थागत निवेशकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1- कंपनी के 10% से अधिक शेयरों का अधिग्रहण करने वाले विदेशी निवेश को विदेशी संस्थागत निवेश के रूप में वर्गीकृत किया जाता है

2- ये निवेशक केवल शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों में ही निवेश क्र सकते हैं

उपर्यक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A- केवल 1

B- केवल 2

C- 1 और 2

D- इनमें से कोई नहीं 

Q2-ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1- विदेशी बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की प्राथमिक क्षेत्र की उधारी में कमी RIDF में जमा की जाती है

2- इसका अनुरक्षण नाबार्ड के द्वारा किया जाता है 

सही कथन का चयन कीजिये-

A- केवल 1

B- केवल 2

C- 1 और 2

D- इनमें से कोई नहीं

Q3-भारत में इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में सुधार लाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा/से कदम उठाये जा सकते हैं-

1- वस्तु एवं सेवा कर को लागू करना 

2- श्रम नीति में लचीलापन 

3- एकल खिड़की की मंजूरी प्रक्रिया में सुधार लाना 

कूट-

A- 1 और 2

B- 2 और 3

C- केवल 3

D- 1, 2 और 3  

Q4-निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के अंतर्गत आता है-

1- उत्खनन 

2- विनिर्माण

3- विद्युत् 

कूट-

A- 1 और 2

B- केवल 2

C- 1 और 3

D- 1,2 और 3

Q5- संविधान की चौथी अनुसूची संबंधित है-

A- संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण

B- आदिवासी क्षेत्र के प्रशासन के बारे में प्रावधान

C- संविधान में सूचीबद्ध भाषाओं

D- राज्यों की परिषद में सीटों का आवंटन

Answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/prelims-challenge-16-march-2017

 

ANSWER:

1- D

2- B

3- D

4- D

5- D

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download