Refrence: https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-22-25-jan-17
प्रश्न 1 निम्नलिखित जोडो़ं पर विचार कीजिए:
1 गरबा: गुजरात
2 मोहिनीअट्टम: ओडिसा
3 यक्षगान: कर्नाटक
सही विकल्पों का चयन कीजिए
A केवल 1
B केवल 2 ओर 3
C केवल 1 ओर 3
D उपरोक्त सभी
प्रश्न 2 निम्नलिखित में से कौन सा ओमेगा-3 fatty acids के लाभ है?
1 यह उच्च ट्राइग्लिसराइड स्तर को कम कर सकता है!
2 यह शिशुओं में वृद्धि ओर मस्तिष्क विकास को बढा़ता है!
3 इसका इस्तेमाल जोडो़ं के प्रवाह(arthritis) के स्थान पर दवाई के रूप में होता है!
निम्न में से कौन सा कथन सही है
A 1 ओर 2
B 2 ओर 3
C केवल 1
D उपरोक्त सभी
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा यूएनएससी(UNSC) रिजोल्युशन 2334 से संबंधित है?
A सिरीयाई सीविल युद्ध शांति वार्ता
B आतंकवाद पर पाबंद
C इज़राईल का फिलिस्तीन में सेटलमेंट
D ऩाईजीरिया ओर बोकोहराम
4. ज़िरकोन (ZIRKON ) तत्व जो हाल ही में खबरों में था उसके बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :
1. यह तत्व चट्टानों में पाया जाता है जो चिरस्थायी नहीं रह सकता |
2. यह तत्व पृथ्वी की भौगोलिक इतिहास को बताने में सहायक हो सकता है |
उपर्युक्त में से कौनसा /कौनसे कथन सही हैं-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न ही 1 और न ही 2
5. भारत में चेंचू (CHENCHU ) जनजातियाँ कहाँ निवास कराती है
(a) उत्तरी पूर्वी भारत में
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) राजस्थान में
(d) इनमे से कोई नहीं
1. हल c मोहिनीअट्टम केरला
2.हल a
3. हल c
4. b
5. d (Western Ghat)
Answer@
https://gshindi.com/category/objective-questions/upsc-prelims-challenge-21-feb-2017
Answer will be posted in the evening