दूसरा गणमान्य भारतविद् पुरस्कार

Who gives this award

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) 'गणमान्य भारतविद' पुरस्कार प्रदान करती है।                     

To Whom

 विदेशों में कार्य कर रहे जाने माने भारतविद को प्रति वर्ष सम्मानित करने के लिये

When it started

In which field

प्रख्यात विद्वानों को भारत दर्शन का अध्ययन/शिक्षण/अनुसंधान, विचार, इतिहास, कला, संस्कृति, भाषा, साहित्य, सभ्यता, समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।इसकी पुरस्कार राशि 20000 अमरीकी डॉलर है।                               

Awarded to

  • पहला 'गणमान्य भारतविद' पुरस्कार जर्मनी के प्रोफेसर हेनरिक फ्रीहेर वॉन स्टीटेनक्रोन को दिया गया था। 
  • दूसरा  'गणमान्य भारतविद' पुरस्कार चीन के प्रोफेसर यू लांग यू को 1 दिसम्बर 2016 ,राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जायेगा।

साभार : विशनाराम माली

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download