पोस्को ई-बॉक्स को स्काच सिल्वर और स्काच आर्डर ऑफ मैरिट पुरस्कार

क्या है पोस्को ई-बॉक्स:-

 पोस्को (The Protection of Children from Sexual Offences)   ई-बॉक्स , राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(NCPCR) द्वारा बाल यौन शोषण के शिकार बच्चों से ऑनलाइन शिकायत प्राप्त करने का एक अनूठा प्रयास है। यह प्रणाली शिकायतकर्ता की गोपनीयता बरकरार रखती है। एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत शिकायत को एक दल द्वारा देखा जाता है जो यौन शोषण के शिकार बच्चे को परामर्श प्रदान करने के साथ कानूनी प्रक्रिया पालन करने संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान करता है। ई-बॉक्स में एक लघु एनीमेशन फिल्म द्वारा यौन शोषण के शिकार बच्चों को सहायताहीन या दिग्भ्रमित और बुरा ना समझने जैसा आश्वासन दिया जाता है। ई-बॉक्स के द्वारा चरणबद्ध रूप से आसानी से शिकायत दर्ज की जा सकती है।                                                    

 स्काच सिल्वर और स्काच आर्डर ऑफ मैरिट पुरस्कार-2016:--              

  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को पोस्को ई-बॉक्स के लिए स्काच सिल्वर और स्काच आर्डर ऑफ मैरिट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।                                      
  • एनसीपीसीआर को यह पुरस्कार बाल यौन शोषण की शिकायत पंजीकृत करने के लिए इलेक्ट्रानिक ड्राप बॉक्स पोस्को ई-बॉक्स विकसित करने में प्रौद्योगिकी के उपयोग करने हेतु प्रदान किया गया है।       - प्रतियोगिता में तीन हजार से अधिक प्रविष्टियां शामिल हुई और एनसीपीसीआर की परियोजना पोस्को ई-बॉक्स को 30 सर्वोच्च प्रविष्टियों में से प्रथम चुना गया।                                   
  • यह अवार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रदान करता है।       

** Other facts:- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2007 में किए गए अध्ययन के अनुसार सर्वे किए गए बच्चों में से 53 प्रतिशत बच्चों ने अपने जीवनकाल में एक या अधिक बाल यौन शोषण का सामना किया था। अधिकतर मामलों में दोषी कोई पारिवारिक सदस्य/निकट का रिश्तेदार या जानने वाला व्यक्ति था। इस प्रकार के मामलों में सामान्य तौर पर बाल यौन शोषण के शिकार बच्चे ऐसी घटनाओं को दर्ज नहीं कराते।

साभार : विशनाराम माली

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download