- नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों की एक सबसे बड़ी जब्ती के तहत केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की शीर्ष तस्करी रोधी एजेंसी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने लगभग 23.5 मीट्रिक टन मैंड्रैक्स गोलियां (मेथाक्वालोन) जब्त की हैं, जो एनडीपीएस नियम, 1985 की अनुसूची-1 के तहत एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ है।
- यह न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में मेथाक्वालोन की अब तक की एक सबसे बड़ी जब्ती है।
- मैंड्रैक्स का मुख्य कच्चा माल एसिटिक एनहाइड्राइड है
- मेथाक्वालोन एक अवसाद है, जिसकी ज्यादा खुराक लेने पर संबंधित व्यक्ति कोमा में जा सकता है और उसकी मौत भी हो सकती है। इसे आम तौर पर मैंड्रैक्स, एम-पिल्स, बटन, या स्मार्टीज के रूप में जाना जाता है।