- जीसेट-17 के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने गत दो माह में तीसरे संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है।
- जीसेट-17 को आज सुबह फ्रैंच गयाना स्थित कौरू के प्रक्षेपण वाहन का प्रयोग करते हुए प्रक्षेपित किया गया। 3,477 किलो के जीसेट-17 दूरसंचार उपग्रह में सी-बैंड, विस्तारित सी-बैंड और एस-बैंड के द्वारा देश को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
- इस उपग्रह में मौसम विज्ञान संबंधी आंकड़ों और उपग्रह पर आधारित खोज और बचाव संबंधी उपकरण भी लगाए गए हैं।
- कर्नाटक के हासन स्थित इसरो के मुख्य नियंत्रण सुविधा (एमसीएफ) केंद्र ने प्रक्षेपण वाहन से अलग होने के तुरंत बाद जीसैट-17 का नियंत्रण और संचालन अपने हाथ में ले लिया। उपग्रह के शुरूआती संकेतों के अनुसार यह सामान्य रूप से काम कर रहा है।
- सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद जीसेट-17 संचालन प्रयोग के लिए तैयार रहेगा।