दुनिया का सबसे सस्ता और लोकप्रिय फल केला समाप्त होने की कगार पर है। अगले दस सालों में केला बीते दिनों की बात जैसा हो सकता है क्योंकि केले की उपज पर "सिगाटोका कॉम्प्लेक्स" नामक एक फफूंदी का खतरा मंडरा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी डेविस और नीदरलैंड के शोधकर्ताओं का कहना है कि, "केले की उपज पर एक कवक (फफूंदी) का खतरा मंडरा रहा है जो केले को इस दुनिया से विलुप्त कर सकता है।
- 'सिगाटोका कॉम्प्लेक्स' नाम में जानी जाने वाली यह फफूंदी काफी बड़े स्तर पर केले की उपज को प्रभावित कर सकती है। साथ ही अगले दस सालों के अंदर ही केला बीते दिनों की बात हो सकता है।
- "सिगाटोका कॉम्प्लेक्स बहुत जटिल कवक है, जो तीन तरह के फंगल रोगों का जिम्मेदार है। इस फफूंदी से करीब तीन प्रकार के फंगल रोग होते हैं जो केले की उपज को एक बड़े स्तर पर 40 फीसदी तक नष्ट कर सकते हैं।
- केले की उपज पर आए इस खतरे का मुकाबला करने के लिए दुनिया भर के किसानों को केले की फसलों पर एक साल में करीब 50 बार फंगीसाइड (कवकनाशक) का इस्तेमाल करना होगा।