Why in news:
हाल ही दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी सैन्य विमान का एक ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है| यह विमान रूस से सिरिया जा रहा था
क्या होता है यह
- किसी विमान के 'ब्लैक बॉक्स' में 'फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर' और 'कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर' नाम के दो यंत्र होते हैं
- एक में विमान से जुड़े आंकड़े, जैसे-गति और ऊंचाई आदि रिकॉर्ड होते हैं तो दूसरे में कॉकपिट के अंदर की आवाजें रिकॉर्ड होती हैं.
- ह]दसे की वजह का पता लगाने के लिहाज से ये दोनों यंत्र बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं.