- सरकार ने पोटेशियम ब्रोमेट को खाद्य पदार्थों में एडिटिव के तौर पर इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) ने एक स्टडी में ब्रेड में पोटेशियम ब्रोमेट और पोटेशियम आयोडेट पाये जाने की बात उठाई थी।
- इन तत्वों से कैंसर होने का अंदेशा बढ़ जाता है। इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
- फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) ने पोटेशियम आयोडेट का हवाला देते हुए कहा कि इसका मामला एक वैज्ञानिक पैनल को भेजा गया है।
इसके संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जहां तक पोटेशियम आयोडेट का सवाल है, इसका मामला वैज्ञानिक पैनल को भेजा गया है। पिछले माह अथॉरिटी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सिफारिश भेजी थी कि पोटेशियम ब्रोमेट को अनुमति प्राप्त फूड एडिटिव की सूची से निकाल दिया जाए।
सीएसई की एक स्टडी में इससे कैंसर होने की आशंका होने की बात सामने आई थी। इसके बाद ही अथॉरिटी ने यह कदम उठाया। सीएसई ने पाव और बन समेत 38 ब्रांडों की ब्रेड का टेस्ट करवाया था। इसमें पोटेशियम ब्रोमेट और पोटेशियम आयोडेट के तत्व पाये गए थे। तमाम देशों में इन दोनों तत्वों को नुकसानदायक मानकर प्रतिबंधित किया जा चुका है।