सौरमंडल के बाहर पृथ्वी के समान तीन ग्रहों का पता चला है। इन पर जीवन के अनुकूल हालात होने की पूरी संभावना है।
- ‘नेचर’ में प्रकाशित एक अध्ययन-रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों ग्रह एक बौने तारे की परिक्रमा करते हैं और लगभग 39 प्रकाश वर्ष दूर हैं।
- आकार और तापमान के मामले में इनकी पृथ्वी और शुक्र ग्रह के साथ तुलना की जा सकती है।
- ये तीनों ग्रहों का आकार पृथ्वी के करीब करीब समान है।
- वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने चिली स्थित 60 सेंटीमीटर टेलीस्कोप, ट्रैपिस्ट के जरिये इन ग्रहों की खोज की।
- उन्होंने इनमें से खासकर एक ग्रह पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसे ट्रैपिस्ट-1 नाम दिया गया है।
- ट्रैपिस्ट-1 सूर्य से काफी छोटा और ठंडा है। महीनों तक इसका पर्यवेक्षण करने के बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि एक नियमित अंतराल पर इसके इंफ्रारेड सिग्नल मिट जाते हैं।
गोल्डीलॉक्स जोन (goldilocks zone) : अंतरिक्ष में सूर्य जैसे दूसरे सितारों के पास ‘जीवन के अनुकूल क्षेत्र