"क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ? और ये तकनीक कैसे काम करती है?

=>"क्लाउड कंप्यूटिंग"

  • क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी तकनीक है जो हमें इंटरनेट पर आभासी संसाधनों को उपलब्ध कराती है
  • आभासी संसाधनों से आशय है ऐसे संसाधन, जिनके लिए आपको अपने सिस्टम पर हार्ड ड्राइव की जरूरत नहीं होती है।
  • सरल शब्दों में हम "क्लाउड कम्प्यूटिंग' को यूं समझ सकते हैं कि इस तकनीक में कम्प्यूटिंग, डेटा एक्सेस से लेकर डेटा स्टोर का तक का सारा काम नेटवर्क पर ही होता है।
  • क्लाउड आधारित कम्प्यूटर सिस्टम पर काम करने वाले को न तो हार्ड ड्राइव की जरूरत रहेगी और न ही मदर बोर्ड के बड़े खर्च की। यह निजी कम्प्यूटर पर वायरस से होने वाले नुकसान का जोखिम भी दूर करता है। 

=>कैसे करता है काम 
- फिजिकल सर्वर पर इनफॉर्मेशन और सॉफ्टवेयर स्टोर के द्वारा क्लाउड कम्प्यूटिंग काम करता है, जो सर्वर प्रोवाइडर द्वारा कंट्रोल किए जाते हैं।

  • क्लाउड कम्प्यूटिंग ऐसे समझ सकते हैं- क्लाउड में दो लेयर हैं, एक बैक एन्ड लेयर और दूसरा फ्रंट एन्ड लेयर। फ्रंट एन्ड लेयर वह होता है, जिसे आप देख सकते हैं और उसके साथ इंटरेक्ट करते हैं।
  • जब वेबमेल जैसे जीमेल एक्सेस करते हैं, तो वह क्लाउड के फ्रंट एन्ड लेयर पर रन हो रहे सॉफ्टवेयर की वजह से संभव होता है। बैक एन्ड में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का आर्किटेक्चर होता है जो फ्रंट एन्ड को देखने के लिए मदद करते हैं। 
  • क्लाउड सर्विसेस के तीन प्रकार 

    1) इंफ्रास्क्ट्रचर एज ए सर्विस (आईएएएस) 
    यह सर्विस ऑन डिमांड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सेस देती है। इसमें स्टोरेज, नेटवर्क और कम्प्यूटर शामिल है जो आपके वर्कलोड को रन करते हैं। एक बिजनेसमैन यूजर के रूप में आप आईटी सर्विसेस के लिए अनुरोध कर सकते हैं और केवल वही सर्विस का भुगतान करें जिन्हें आप यूज कर रहे हैं। 
    2) प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस (पीएएएस) 
    यह एक क्लाउड बेस एनवायरमेंट है, जिसे आप एप्लीकेशन को डेवलप, टेस्ट, रन और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस सर्विस में वेब सर्वर, देव टूल, एक्जीक्यूशन रनटाइम और ऑनलाइन डेटाबेस शामिल हैं। इसमें आप फास्ट काम कर सकते हैं और एप्लीकेशन को जल्दी रिलीज कर सकते हैं। 
    3) सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस- (एसएएएस) 
    छोटे व्यवसायों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे आम रूप है। इसमें रिमोट सर्वर पर होस्ट सॉफ्टवेयर का उपयोग शामिल है। यह आपके वेब ब्राउजर के माध्यम से एप्लीकेशन रन करता है और आपके बिजनेस के बाहर स्टोर फाइलों को सेव, रिट्रीव या शेयर करता है। 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download