केंद्र सरकार ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एस.ओ. 1199(ई) दिनांक 23 मार्च, 2020 के द्वारा पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना, 2020 को मसौदा अधिसूचना नाम से 11 अप्रैल, 2020 को आधिकारिक गजट में प्रकाशित किया। यह मसौदा अधिसूचना प्रभावित होने वाले लोगों की सूचना के लिए तथा राजपत्र की प्रतियों को लोगों के लिए उपलब्ध कराये जाने वाली तारीख से 60 दिनों के अन्दर प्रस्ताव पर कोई आपत्ति या सुझाव देने के लिए थी।
नोटिस - अवधि बढ़ाने के लिए कई अनुरोधों की प्राप्ति के बाद मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ईआईए अधिसूचना 2020 का मसौदा प्रकाशित किया गया था। इसलिए मंत्रालय, उचित विचार के बाद, नोटिस की अवधि को 30 जून, 2020 तक बढ़ाना उपयुक्त मानता है।